आबादी क्षेत्र में लगे मोबाइल टावर हटाने की मांग

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 मार्च 2017, 5:20 PM (IST)

बारां। हिन्दू जागरण मंच ने जिला प्रशासन से शहर के आबादी क्षेत्र में लगे मोबाइल टावरों को हटाने की मांग की है। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश खुराना ने कहा कि पिछले माह नगर परिषद आयुक्त ने शहरी क्षेत्र में लगे अवैध मोबाइल टावरों को नोटिस जारी कर हटाने की बात कही थी। वहीं दूसरी ओर सरेआम अवैध टावर लगाए जा रहे हैं। कोटा रोड पर वार्ड-1 में अवैध मोबाइल टावर निर्माण के लिए खुदाई जारी है। जिस जगह टावर के लिए खुदाई की जा रही है, वह क्षेत्र आबादी वाला है। टावर से रेडियेशन फैलता है, जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। खासकर बच्चों के विकास पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। पक्षियों के जीवन को भी इससे खतरा है। बहुत से पक्षी तो टावरों के कारण लुप्त हो गए हैं। खुराना ने बताया कि इस संबंध में शीघ्र ही जिला कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा जाएगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे