चबूतरा लीपने नहीं गई दलित महिला तो पूरे परिवार को गोलियों से भूना

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 मार्च 2017, 4:33 PM (IST)

मैनपुरी। प्रदेश में सत्ता बदली निजाम बदले... पर अपराधियों पर इसका कोई प्रभाव नही है। दंबगों के हौंसले इस कदर बुलन्द है कि हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र के राम नगर गांव का है जहां नाथुराम का दलित परिवार रहता है। जो मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता है। गांव प्रधान मोनू यादव दबंग किस्म का व्यक्ति है।

होली पर दलित परिवार से अपने घर का चबूतरा लीपने पोतने को बुलाया था जिसपर बुजुर्ग दलित महिला 62 वर्षीय गिरिजा देवी नहीं जा सकी। बस इसी बात को लेकर दबंग प्रधान ने नाथूराम के घर मे आकर गुस्से मे गाली गलोज करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जिसमे बुजुर्ज महिला की मौके पर ही मौत हो गयी और उसके पति नाथूराम, बहू कुसुमा देवी व पुत्र आशिक घायल हो गए। जिन्हें सैफई भर्ती किया गया हे जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है।

योगी मंत्रिमंडल में एकमात्र मुस्लिम चेहरा, जानें-क्यों हुई रजा की एंट्री