घरेलू मैदानों पर अश्विन से ऐसे आगे हैं रवींद्र जडेजा, देखें टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 मार्च 2017, 3:14 PM (IST)

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट में बाएं हाथ के भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा का जलवा देखने को मिला। जडेजा ने कंगारू बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर जमकर नचाया। दूसरी पारी में जडेजा के दम पर ही भारत की जीत की उम्मीद जगी थी। 28 वर्षीय जडेजा मैच में 9 विकेट लेने में सफल रहे।

जडेजा भारतीय मैदानों पर शानदार गेंदबाजी करते हैं और यहां औसत (रन/विकेट) के मामले में वे साथी दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से भी आगे हैं। जडेजा ने घर में 19.87, जबकि अश्विन ने 22.68 के औसत से विकेट झटके हैं। जडेजा के 21 टेस्ट में 2.13 के इकोनोमी रेट के साथ 117 विकेट हैं।

उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 48/7 विकेट है और वे सात बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं। अश्विन ने 31 टेस्ट में 204 विकेट लिए हैं। वैसे जडेजा ने अब तक कुल 29 टेस्ट में 23.21 के औसत से 138 विकेट लिए हैं।

जडेजा घरेलू मैदानों पर 100 से ज्यादा विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ औसत रखने के मामले में 5वें स्थान पर हैं। आईए देखें टॉप-10 में शुमार 9 और गेंदबाजों का प्रदर्शन :-

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जिम लेकर (इंग्लैंड, दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर)

अवधि : 1948 से 1958 के बीच
टेस्ट : 29
विकेट : 135
औसत : 18.08
इकोनोमी रेट : 1.98
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 53/10 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 7 बार


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजय इस रिकॉर्ड में आए 7वें स्थान पर, ये हैं टॉप-10

इमरान खान (पाकिस्तान, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

अवधि : 1976 से 1992 के बीच
टेस्ट : 38
विकेट : 163
औसत : 19.20
इकोनोमी रेट : 2.44
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 58/8 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 10 बार


डेब्यू पारी में खाता नहीं खोल सके ब्रूम, ये हैं पिछले 10 मिस्टर जीरो

टोनी लॉक (इंग्लैंड, बाएं हाथ के स्पिनर)

अवधि : 1952 से 1963 के बीच
टेस्ट : 28
विकेट : 104
औसत : 19.51
इकोनोमी रेट : 1.88
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 35/7 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 6 बार


देखें, इन्होंने बोल्ड होने पर भी ली DRS की मदद, उडा मजाक

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका, दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर)

अवधि : 1992 से 2010 के बीच
टेस्ट : 73
विकेट : 493
औसत : 19.56
इकोनोमी रेट : 2.30
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 51/9 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 45 बार


देखें, इन्होंने बोल्ड होने पर भी ली DRS की मदद, उडा मजाक

फ्रेड ट्रुमैन (इंग्लैंड, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

अवधि : 1952 से 1965 के बीच
टेस्ट : 47
विकेट : 229
औसत : 20.04
इकोनोमी रेट : 2.67
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 31/8 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 14 बार


टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले भारतीय बने पुजारा, ये हैं टॉप-10

मैल्कम मार्शल (वेस्टइंडीज, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

अवधि : 1981 से 1991 के बीच
टेस्ट : 31
विकेट : 157
औसत : 20.06
इकोनोमी रेट : 2.83
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 80/7 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 8 बार


आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

वकार यूनुस (पाकिस्तान, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

अवधि : 1989 से 2002 के बीच
टेस्ट : 33
विकेट : 162
औसत : 20.29
इकोनोमी रेट : 3.14
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 76/7 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 11 बार


T20 में सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली से आगे निकले शहजाद

डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

अवधि : 2004 से 2016 के बीच
टेस्ट : 46
विकेट : 241
औसत : 20.94
इकोनोमी रेट : 3.19
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 8/6 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 16 बार


देखें, इन्होंने बोल्ड होने पर भी ली DRS की मदद, उडा मजाक

शॉन पोलक (दक्षिण अफ्रीका, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

अवधि : 1995 से 2008 के बीच
टेस्ट : 59
विकेट : 235
औसत : 21.08
इकोनोमी रेट : 2.40
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 30/6 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 9 बार

डेब्यू पारी में खाता नहीं खोल सके ब्रूम, ये हैं पिछले 10 मिस्टर जीरो