भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर निकाला इंकलाब मार्च

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 मार्च 2017, 2:24 PM (IST)

सिरसा। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति लगाने वाले अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव सिंह और राजगुरु के 23 मार्च को शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को सिरसा में युवाओं ने इंकलाब मार्च निकाला। इस मार्च में एआईएसएफ और नौजवान सभा के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इंकलाब मार्च सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुरू होकर बाजारों से होते हुए चौधरी देवी लाल पार्क पहुंचकर सम्पन्न हुआ। एआईएसएफ के सदस्य रोशन लाल ने कहा कि इंकलाब मार्च निकालने का उद्देश्य यह है कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव सिंह और राजगुरु ने अपनी जवानी देश की आजादी में लगा दी और देश को आजाद करवाया, लेकिन जो सपना उन्होंने देश के लिए देखा था, वह पूरा नहीं हुआ है। शहीद भगत सिंह, सुखदेव सिंह और राजगुरु के सपनो को पूरा करने और भगत सिंह रोजगार गरंटी योजना संसद में पास करवाने के लिए 23 मार्च को बनेड़ा-डे के रूप में भी मनाएंगे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे