स्वास्थ्य दिवस पर डेन्टल शिविर का किया गया आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 मार्च 2017, 2:00 PM (IST)


कानपुर। विश्वमुक्त स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एस.के.एस. डेन्टल केयर एवं डेन्टल स्टूडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में सोमवार को कौशलपुरी स्थित गुमटी प्लाजा में डेन्टल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 शंशाक मिश्रा द्वारा की गई है। कार्यक्रम के दौरान डा0 शशांक मिश्रा ने बताया कि एसोसिएशन ने 280 से अधिक के मुख की जांच व मुफ्त दवाईयों का वितरण किया है। प्रमुख रूप से उपस्थित डा0 दीपिका और दिवजोत ने शिविर में आये हुऐ मरीजों को पान मसाला, सिगरेट से होने वाली मुख कैंसर और उसके दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। इसके साथी ही उन्होंने आये हुये मरीजों को मसाला पान मसाला न खाने की हिदायत दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा0 नीरज सोनी, डा0 अमोल चतुर्वेदी, अर्पित शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे