धूमल सरकार ने पैदा किया था माफिया-वीरभद्र सिंह

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 मार्च 2017, 11:43 AM (IST)

ऊना। आज भाजपा माफिया के नाम पर शोर कर रही है। भाजपा शासन ही माफिया का रहा है। यह बात मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गगरेट के आर्मी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार माफिया पर नुकेल कस रही है और भाजपा को मदद करनी चाहिए, क्योंकि भाजपा के पास माफिया की डॉयरेक्टरी है। उन्होंने कहा कि झूठे आरोप लगाना बाप-बेटे की आदत बन गया है। शांता कुमार के शासन में कभी माफिया नहीं रहा, लेकिन धूमल सरकार ने माफिया को पैदा किया और फल-फूलने में भी मदद की है। धूमल व अनुराग ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर कई केंद्रीय योजनाओं को रूकवाया है। ऊना की 922 करोड़ की स्वां तटीयकरण योजना का पैसा भी रोका गया है। इस अवसर पर आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स, उद्योगमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री, गगरेट के विधायक राकेश कालिया, चिंतपूर्णी के विधायक कुलदीप कुमार, प्रदेश युंका अध्यक्ष बिक्रमादत्य सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कलोह में उप-तहसील खोलने की घोषणामुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गगरेट में जनसभा के दौरान कलोह में उप-तहसील खोलने और दौलतपुर चौक के लिए पेयजल योजना की घोषणा की। उन्होंने गगरेट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को नागरिक अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने राजकीय उच्च विद्यालय कढ को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, रावमापा मरवाड़ी, मावा सिंधिया, अंधोरा और कुठेड़ा-जसवाला, में वाणिज्य तथा रावमापा मावा कोहलां व कलरूही में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने गगरेट विधानसभा क्षेत्र में 60 हैंडपंप लगाने और अंबोटा में मिनि स्टेडियम के निर्माण की मांगों को भी मंजूर किया। वीरभद्र सिंह ने डीएवी पब्लिक स्कूल दौलतपुर चौक को सरकारी नियंत्रण में लेने की मांग को स्वीकृत करने के साथ.साथ क्षेत्र में सडक़ों के स्तरोन्नयन के लिए अतिरिक्त 70 लाख रुपये देने की भी मंजूरी दी।
उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं के संवर्धन के किए शिलान्याससीएम ने सोमवार को अंबोया, सलोह बैरी, मरवाडी, डंगोह खुर्द उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं के संवर्धन का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनारी के साइंस ब्लॉक, थपलां, पांवरां, ओयल व टटेहड़ा जल आपूर्ति योजनाओं के अलावा मुख्यमंत्री ने धर्मशाला महंता, बेहड भटेर और घंघरेट के लिए जल आपूर्ति योजनाओं के संवर्धन का शिलान्यास किया।

अजब- गजबः उनका शौक खतरनाक सांपों से खेलना