लोकसभा में सरकार का दावा,नोटबंदी से गरीब-अमीर होने लगे बराबर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 मार्च 2017, 8:08 PM (IST)

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोमवार को कहा कि नोटबंदी से गरीब और अमीर के बीच खाई पाटने में मदद मिलेगी। लोकसभा में अनुपूरक अनुदान की मांग पर एक चर्चा का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि नोटबंदी के परिणामस्वरूप सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि होगी। मंत्री ने भीमराव अंबेडकर का उद्धरण देते हुए कहा कि राजनीतिक समानता का सामाजिक और आर्थिक समानता के बिना कोई मतलब नहीं है।

मेघवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,आप ने सामाजिक और आर्थिक समानता लाने के लिए काम क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा, नोटबंदी का यह कार्यक्रम ऎसा करेगा। मंत्री ने कहा कि दूसरे दलों के सत्ता में रहने के दौरान गरीब और अमीर के बीच खाई चौडी हो रही थी और नोटबंदी के बाद इसमें कमी हो रही है।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी से पारदर्शिता आई है, जिससे जीडीपी में वृद्धि होगी। नोटबंदी के बाद डिजिटल लेनदेन से हर चीज की गिनती होगी, खपत बढेगी, निवेश बढेगा, निर्यात बढेगा और जीडीपी भी बढेगी।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा,आप ने चुनाव के नतीजे देखे हैं, वे कह रहे हैं नोटबंदी चुनाव का मुद्दा नहीं था, क्यों नहीं। यह एक बडा मुद्दा था, लोगों ने अपना फैसला दिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा,परिणाम ऎसे इसलिए रहे क्योंकि आप एक वर्ग को प्रोत्साहन दे रहे थे और दूसरे को वंचित कर रहे थे। (आईएएनएस)

बेटा घर में पुकारता रहा और मां इस हालत में थी...