पैरामाउंट स्टूडियो ने लिया निर्णय, अब नहीं आएगा टर्मिनेटर सीरीज

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 मार्च 2017, 5:04 PM (IST)

हॉलीवुड फिल्म टर्मिनेटर सीरीज को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए ये बेेहद चौकाने वाली ​बता हैं कि अब इस फिल्म की सीरिज का निर्माण नहीं होगा। ‘न्यू यॉर्क डेली न्यूज’ के अनुसार टर्मिनेटर सीरीज की फिल्में बनाने वाले पैरामाउंट स्टूडियो ने अब इस सीरीज की और फिल्में नहीं बनाने का निर्णय लिया है। इस फिल्म का शीर्षक किरदार अभिनेता अर्नोल्ड श्वॉर्जनेगर ने निभाया था।
एक सूत्र ने बताया, ‘अब स्टूडियो ने इस सीरीज की फिल्मों का निर्माण बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि, कलाकारों को लंबे समय तक स्टूडियो के साथ काम करने की पेशकश दी गई थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा।’ ऐसा कहा जा रहा है कि कोई अन्य कंपनी इस फिल्म की फ्रैंचाइजी से जुड़े अधिकार खरीद सकती है, लेकिन अर्नोल्ड इस साल 70 साल के हो जाएंगे, जिससे इसकी संभावना भी कम हो जाती है।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सूत्र ने बताया, ‘इस सीरीज की फिल्म बनाने के लिए एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता कंपनी की जरूरत होगी और 70 साल की उम्र पर पहुंच चुके अर्नोल्ड के लिए फिर से इस किरदार को निभाना आसान नहीं होगा।’ इस सीरीज की आखिरी फिल्म टर्मिनेटर जेनेसिस साल 2015 में रिलीज हुई थी।

अश्वेत महिलाएं पाती हैं कम मेहनताना: वियोला डेविस