कमल हसन की बेटी का खुलासा, इस अभिनेत्री के साथ किया असली रोमांस

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 मार्च 2017, 4:22 PM (IST)

कमल हसन की बेटी अक्षरा हसन का कहना है कि उन्हें अपने माता-पिता सारिका और कमल हसन को फिल्म ‘राजतिलक’ में पर्दे पर रोमांस करते हुए देखना अच्छा लगता है। बता दें कि ​कमल अपनी फिल्मों में दर्शकों के अपनी प्रेम कहानी से हंसाते हैं तो कभी रूलाते है। अभिनेता की रियल लाइफ लव स्टोरीज भी कम दिलचस्प नहीं है। जी हां ऐसी ही प्रेम कहानी वेटरन एक्ट्रेस सारिका और कमल हासन की है, जिसे याद कर रही हैं उनकी छोटी बेटी अक्षरा हासन। अक्षरा ने बताया कि कैसे कमल और सारिका के दिल में एक-दूसरे के लिए जज्बात जागे।

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में अक्षरा बताती हैं कि राजतिलक में उनके डैड और मॉम पहली बार एक साथ पेयर्ड अप हुए थे। पहली बार साथ आए और एक-दूसरे को दिल दे बैठे। राजतिलक की शूटिंग के दौरान उनके बीच प्यार परवान चढ़ा और फिल्म में उनके बीच जो केमिस्ट्री नज़र आई, वो असली थी। बता दें कि अस्सी के दशक में एक पीरियड फिल्म आई थी, जिसका टाइटल राजतिलक था। इस मल्टीस्टारर फिल्म को राजकुमार कोहली ने डायरेक्ट किया था, जबकि फिल्म में राज कुमार, सुनील दत्त, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी जैसे सितारों ने लीड रोल्स निभाए थे। इस फिल्म में कलम हासन और सारिका ने भी एक अहम किरदार प्ले किए थे।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अक्षरा ने इंटरव्यू में बताया, ‘मुझे अपनी मां को ‘परजानिया’ और पिता को ‘नायकन’ एवं ‘चाची 420’ में देखना अच्छा लगता है और मुझे उन दोनों को ‘राजतिलक’ में एकसाथ देखना अच्छा लगता है। मुझे यह देखना मजेदार लगता है कि कैसे मेरे माता-पिता उस समय प्रेम में पड़े। तभी उनका रिश्ता शुरू हुआ था।’


ये है सलमान की भांजी...रीयल नहीं REEL!

उन्होंने बताया, ‘इसे (फिल्म) देखते हुए मुझे काफी आनंद मिलता है और उन्होंने पर्दे पर इसे (वास्तविक जीवन के रोमांस) दिखाया है। यह मेरे मन को खुशी देता है।’ बता दें कि कमल हसन की बेटी अक्षरा हसन ने शमिताभ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी।


इनके लिंकअप की खबरे सुन सब हो गए सन्न!

कमल हासन के बड़े भाई चंद्र हासन का लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। सूत्र ने आईएएनएस को बताया, ‘चंद्र हासन का शनिवार को निधन हुआ। वह अपनी बेटी अनु हासन के घर थे।’ पेशे से वकील चंद्र हासन अपने गृह प्रोडक्शन बैनर राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के साथ भी जुड़े थे। चंद्र हासन हे राम, नल दमयंती, विरुमंडी और विश्वरूपम जैसी फिल्मों के निर्माण से भी जुड़े हुए थे। साल 2017 की शुरुआत में चंद्र हासन की पत्नी गीतामणि का भी निधन हो गया था।

जानना चाहते हैं दीपिका का डेली रूटीन... पढें