अब्बास के बेटे की फिल्म सुपरफ्लॉप, लागत 26 करोड, घाटा 12 करोड

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 मार्च 2017, 3:03 PM (IST)

अक्षय कुमार, शाहरुख खान, बॉबी देओल से लेकर कपिल शर्मा तक को ब्लॉक बस्टर फिल्में देने वाली निर्देशक जोडी अब्बास मस्तान के करिअर की तीसरी सबसे खराब फिल्म है ‘मशीन’। इसे 1300 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया है। फिल्म ने शुक्रवार को पहले दिन बमुश्किल 80 लाख का कारोबार किया और शनिवार को इसके कारोबार में 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। फिल्म ने दूसरे दिन मात्र 60 लाख का व्यवसाय किया। 26 करोड की लागत से बनी इस फिल्म की शूटिंग जॉर्जिया में हुई। खराब कहानी और पटकथा के चलते दर्शकों ने इस फिल्म को सिरे से नकार दिया।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फिल्म देखकर आने वाले दर्शकों का कहना था कि क्या सोचकर अब्बास ने अपने बेटे को नायक बनाया। वह कहीं से भी नायक के लायक नहीं लगता। यह फिल्म टोटल वॉश आउट है, जबकि शाहरुख खान के करियर की सबसे बडी फिल्म बाजीगर, अक्षय कुमार का ट्रेडमार्क बनी खिलाडी और बॉबी देओल के करिअर की सोलो सुपरहिट सोल्जर इन्हीं निर्देशक ने बनाई थी। ‘रेस’ सीरीज की फिल्मों के जरिए उन्होंने सैफ अली खान को पुनस्र्थापित किया था और टीवी पर अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने वाले कपिल शर्मा की पहली सुपरहिट फिल्म किस किस को प्यार करूँ भी अब्बास मस्तान ने ही बनाई है।

उम्र में छोटे हैं अजय , मैं 49 वर्ष की

27 साल के करिअर में इससे पहले इस जोडी की सिर्फ दो फिल्में ‘नकाब’ और ‘प्लेयर्स’ ही असफल रही हैं। ‘मशीन’ के टीवी प्रदर्शन और संगीत अधिकार के बदले निर्माता को 11 करोड मिल चुके हैं। शेष 15 करोड इंडिया और विदेशी बाजार से कमाने की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म का लाइफलाइम कारोबार ढाई से तीन करोड माना जा रहा है।

क्या लिखा टीशर्ट पर कि विवादों में आ गई प्रियंका