‘द मैट्रिक्स’ का नया भाग युवा मोरफियस पर केंद्रित

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 मार्च 2017, 10:55 AM (IST)

हॉलीवुड फिल्म ‘द मैट्रिक्स’ का नया भाग युवा मोरफियस पर केंद्रित होगा, जो इस फिल्म का महत्वपूर्ण किरदार है। सूत्र के अनुसार, फिल्मकार वार्नर ब्रोस ब्रह्मांड की इस अवधारणा को और विस्तारित करना चाहते हैं। वेबसाइट ‘एसेशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘द मैट्रिक्स’ पिछले भागों का प्रीक्वल होगा, जिसमें युवा मोरफियस को दिखाया जाएगा। ‘द मैट्रिक्स’ ट्रायलॉजी में मोरफियस की भूमिका लॉरेंस फिशबर्न ने निभाई थी।
एक भिक्षु की तरह गरु के रूप में मोरफियस के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। युवा मोरफियस की भूमिका को माइकल बी जॉर्डन निभाएंगे। 1999 में आई ‘द मैट्रिक्स’ में अभिनेता केनु रिव्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फिल्म एक मनहूस भविष्य दिखाती है, जहां इंसान इससे अनजान हैं कि वे संवेदनशील मशीनों द्वारा बनाए गए मायाजाल में रहते हैं। नियो (रीव्स) नामक कंप्यूटर प्रोग्रामर धीरे-धीरे यह सच्चाई सीखता है और मशीनों के खिलाफ विद्रोह शुरू करता है।

इस बारे में बेटी नहीं लेती मां केटी की राय