200 घंटे का Standby बैकअप वाला ये स्मार्टफोन, ये है फीचर्स

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 17 मार्च 2017, 3:55 PM (IST)

नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी कूलपैड ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका नाम रखा है Coolpad Note 5 Lite। ये फोन सितम्बर में भारत में लॉन्च हुए Coolpad Note 5 का बेसिक वर्जन है। ये स्मार्टफोन भारत में मंगलवार, 21 मार्च से सिर्फ अमेजॉन इंडिया पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसकी कीमत 8,199 रुपए है और ये गोल्ड और ग्रे कलर में मिलेगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Coolpad Note 5 Lite के फीचर्स-
- इस समार्टफोन में 5-inch HD डिस्प्ले के साथ 2.5D curved glass दिया है।

- ये dual-SIM डिवाइस कंपनी के खास Cool UI 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें Android 6.0 Marshmallow दिया गया है।

- 1GHz quad-core MediaTek प्रोसेसर के साथ 3जीबी रैम।

- 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

- Dual-LED flash के साथ 13 MP रियर कैमरा।

- सेल्फी के लिए LED flash के साथ 8 MP का फ्रंट कैमरा ।

- 2500 mAh की बैटरी। कंपनी का दावा है कि ये 200 घंटों का standby बैकअप देती है।

इंटरनेट के अलावा Wi Fiके ये 6 काम जान चौंक जाएंगे