बडी इलायची चमत्कारी लाभ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 1:13 PM (IST)

बडी इलायची जहां खाने में स्वाद का काम करती है। वहीं यह हमें कई बीमारियों में निजात दिलाने में भी हमारी मदद करती है। सर्दियों के दिनों में खांसी जुकाम हो जाए तो बडी इलायची की चाय या काढा बना के पीने से ठंड से राहत मिलेगी। इलायची का प्रयोग हमारे शरीर कई बीमारियों से छुटकारा दिलाती है। साथ ही बडी का प्रयोग करने से आपकी त्वचा में निखार भी आता है।

[ लडकियों को क्या भाता है लडकों में]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

आजकल इंसान इतना व्यस्त हो गया है कि उसे जल्द ही थकान और तनाव होता है ऐसे में उसे घबराहट जल्दी हो जाती है। तो ऐसे में आप बडी इलायची के दानों को अच्छी तरह से पीस लें फिर इसे शहद में मिल दें इससे घबराहट दूर होती है।

[ बच्चे से झूठ बोलते वक्त आप सावधान रहिएगा!]

सिर दर्द, थकान होने पर बडी इलायची का सेवन करेन से बॉडी में थकान होने पर बडी इलायची का सेवन करना लाभदायक होता है।

[ सिरदर्द और मुहं की बदबू से छुटकारा पाएं]

बडी इलायची में ऐसे एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो कि कैंसर के मरीज को देने से लाभदायक साबित होते हैं।

[ शहद के चमत्कारी लाभ जान हैरान हो जाएंगे]

बडी इलायची आपके त्वचा को निखार में और बालों को लंबा, काले घने बनाने में मदद मिलती है।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ प्यार में कुछ एक दूसरे को ऐसे बुलाते है लव बर्ड्स]