गुजरात पुलिस अलर्ट पर,कच्छ में भारतीय नौका से घुसे तीन पाकिस्तानी!

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017, 9:14 PM (IST)

अहमदाबाद। कच्छ में भारतीय नाव लेकर तीन पाकिस्तानी संदिग्ध घुसे हैं। गुजरात के अंतरराष्ट्रीय मेरीटाइम बॉर्डर के पास इन संदिग्धों को देखा गया है। सूत्रों के मुताबिक उनके पास तीन बडे बॉक्स हैं। खुफिया विभाग ने यह इनपुट जारी किया है। यह सूचना आते ही गुजरात पुलिस अलर्ट पर है।

बताया जा रहा कि कच्छ के पास दो भारतीयों ने इस संदिग्धों की अगवानी की है। उसके बाद सभी संदिग्ध एक एसयूवी कार से गांधीधाम की ओर निकले हैं। गुजरात पुलिस इस सूचना के बाद अलर्ट पर है। जगह-जगह नाकेबंदी कर दी गई है।

गुजरात के डिप्टी सीएम नीतिन भाई पटेल ने कहा है कि इस जानकारी को लेकर गुजरात सरकार गंभीर है। उन्होंने बताया कि सरकार के पास आतंकी इनपुट की जानकारी है और पुलिस सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों को एलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सुरक्षा को लेकर गृह विभाग को भी सूचना दे दी गई है।


[# यहां पिया मिलन की तड़प में विरहणी गाती है कुरजां]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

बता दें, बडे बक्सों के साथ संदिग्ध शख्स के भारतीय सीमा में घुसने के मेसेज से पुलिस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियों ने तमाम चेकपोस्ट पर कडी सुरक्षा तैनात कर दी है। इसके साथ ही हाईवे पर सभी वाहनों की कडी चैकिंग शुरू हो गई है। गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक की समुद्री सीमा पर गश्त बढा दी गई है। बता दें,मुंबई हमले के बाद से आशंका जताई जा रही थी कि संदिग्ध समुद्री रास्ते से घुसपैठ कर सकते हैं।

[# UP ELECTION: पश्चिमी उप्र से निकलेगी जीत की राह]