टीम इंडिया के खिलाफ ब्रेट ली हैं नं.1 ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017, 5:10 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली का नाम सामने आते ही क्रिकेटप्रेमियों को उनकी तूफानी रफ्तार ध्यान आ जाती है। छह फुट दो इंच लंबे 40 वर्षीय ली वर्ष 1999 से 2008 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय रहे। ली भारत के खिलाफ सफलतम कंगारू गेंदबाज हैं। ली ने 12 टेस्ट में 31.98 के औसत से 53 विकेट चटकाए। वैसे ओवरऑल ली के 76 टेस्ट में 30.81 के औसत से 310 विकेट हैं। ली के खाते में 221 वनडे में 380 विकेट भी रहे।

अब हम नजर डालेंगे भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 9 और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर :-

[# इन्हें पछाड टेस्ट में भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बने विराट कोहली]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

रिची बेनो (दाएं हाथ के लेग स्पिनर)

टेस्ट : 8
विकेट : 52
औसत : 18.38


[# ऋषभ पंत बने T20 में सबसे छोटे भारतीय, ये हैं टॉप-10]

ग्लेन मैक्ग्रा (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

टेस्ट : 11
विकेट : 51
औसत : 18.64


[# मुरली विजय सहित इन 12 बल्लेबाजों ने किया है यह कमाल, जानें...]

मिशेल जॉनसन (बाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

टेस्ट : 14
विकेट : 50
औसत : 36.68


[# ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

ग्राहम मैकेंजी (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

टेस्ट : 10
विकेट : 47
औसत : 20.57


[# 37 साल के नेहरा आए दूसरे स्थान पर, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज]

नाथन लियोन (दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर)

टेस्ट : 10
विकेट : 45
औसत : 36.71


[# टेलर इस मामले में इनके साथ बने नं.1, देखें टॉप-10]

जेसन गिलेस्पी (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

टेस्ट : 10
विकेट : 43
औसत : 25.44


[# टेलर इस मामले में इनके साथ बने नं.1, देखें टॉप-10]

शेन वार्न (दाएं हाथ के लेग स्पिनर)

टेस्ट : 14
विकेट : 43
औसत : 47.18


[# 37 साल के नेहरा आए दूसरे स्थान पर, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज]

पीटर सिडल (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

टेस्ट : 10
विकेट : 38
औसत : 26.81


[# ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

रे लिंडवाल (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

टेस्ट : 10
विकेट : 36
औसत : 20.13

[# तमीम हैं बांग्लादेश के नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10]