युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए: बोहरा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 जनवरी 2017, 8:43 PM (IST)

बाड़मेर। विधिक सेवा समिति ने स्थानीय विश्वकर्मा छात्रावास में पहुंचकर विद्यार्थियों को कानून सम्बन्धी जानकारी प्रदान की। तालूका विधि सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार खरे के निर्देश अनुसार छात्रावास के विधार्थियों को नशे से समाज को बचाने विषय पर मार्गदर्शन दिया गया। विधार्थियों को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता अमित बोहरा ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए।
नशा मानसिक तनाव को बढ़ाता है। नशा करने वाला परिवार कभी भी तरक्की की बुलंदियों को नहीं छू सकता। इसलिए युवाओं को खेलों शिक्षा के प्रति अपनी भावनाओं को बनाना चाहिए। सिवाच ने कहा कि युवा ही देश प्रदेश तथा गांव का भविष्य है। इसलिए जीवन में अच्छे कर्म करने चाहिए। इस अवसर पर लीगल वेलेंटियर पन्ना राम सुथार ने कहा कि जो व्यक्ति नशा तस्करी करते हैं, उनके खिलाफ युवाओं को कार्रवाई करवाने के लिए कदम उठाना होगा। सिर्फ पुलिस नशे पर लगाम नहीं लगा सकती इसलिए युवाओं की भागेदारी भी जरूरी है। इस अवसर पर विधिक सेवा समिति के प्रवक्ता अशोक राजपुरोहित ने विधार्थियो से कहा कि युवा स्वास्थ्य के प्रति पूरा ध्यान दें और मेहनत हिम्मत से शिक्षा प्राप्त कर देश का नाम रोशन करें। नशे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नशा इंसान को पूरी तरह बर्बाद कर देता है, इसलिए नशों से दूर रहें। आयोजन में विश्वकर्मा छात्रावास के वार्डन विराधा राम और दिनेश धीर ने भी विधार्थियों को जानकारी प्रदान की।

[@ EXCLUSIVE: क्या धरतीपुत्र की पकड़ अपने ही शिष्यों पर कमजोर पड़ गई है ?]