गर्रा नदी के अन्दर से शराब बनाने का सामान बरामद

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 जनवरी 2017, 8:13 PM (IST)

शाहजहांपुर। विधानसभा चुनाव को देखते हुये निर्वाचन आयोग के स्पष्ट आदेश पर शराब माफियाओ और अवैध शराब निर्माताओ पर शिकंजा कसते हुुये आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार को नेस्तनाबूद करने की ठान ली है।
जिला आबकारी अधिकारी डा. सतीश चन्द्र के निर्देशन में जिले भर में जोरदार छापा मार अभियान चलाया जा रहा है। दूसरी ओर अपराधी भी नये नये तरीके ईजाद कर रहे है आबकारी विभाग के अधिकारियो को आश्चर्य तब हुआ जब उन्हे शराब बनाने के उपकरण गर्रा नदी के अन्दर से बरामद करने पडे।
मंगलवार को नगर के अब्दुलागंज क्षेत्र से गर्रानदी के किनारे 45 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी तथा 1200 कि.ग्रा. लहन आबकारी अधिकारियों ने नष्ट किया। मौके से तीन भट्टी बरामद की गयी है जिन्हे नष्ट कर दिया गया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर छापे के दौरान भट्टी मे प्र्रयोग किये जाने वाले सामान को गर्रा नदी के अन्दर बरामद किया। आबकारी विभाग ने दो अज्ञात लोगो के विरूद्ध मुकद्मा दर्ज कराया है। इस अभियान मे आबकारी निरीक्षक संजय कुमार, हरीशंकर शुक्ला, सिपाही सूरजपाल सिंह व रिर्जव पुलिस के जवान थे।

[@ हर बार ठगा महसूस करते कर्मचारी, अटके हैं 70 हजार से ज्यादा प्रमोशन]