ये हैं ‘द वॉल’ राहुल द्रविड की 10 लाजवाब पारियां जिनमें...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 जनवरी 2017, 5:13 PM (IST)

नई दिल्ली। द वॉल, मिस्टर रिलायेबल और जैमी नाम से मशहूर पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कप्तान राहुल द्रविड़ आज बुधवार (11 जनवरी) को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। द्रविड़ फिलहाल भारत की जूनियर और ए टीम के कोच हैं। द्रविड़ और सौरव गांगुली ने वर्ष 1996 में लॉड्र्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करिअर एकसाथ शुरू किया था। इस टेस्ट में जहां गांगुली ने शतक उड़ाया वहीं उसी पारी में द्रविड़ सिर्फ पांच रन से शतक से चूक गए।

इसी जोड़ी ने वर्ष 1999 के वनडे विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ टॉन्टन में रिकॉर्ड 318 रन की साझेदारी की थी। वर्ष 2002 में द्रविड़ ने लगातार चार टेस्ट में शतक जमाए। इसके बाद वर्ष 2004-04 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी द्रविड़ ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। द्रविड़ पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की धरती पर मिली जीतों के गवाह भी बने। द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में पहला टेस्ट जीता और 21 साल बाद इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज भी अपने नाम की।

हालांकि उनके करिअर में कुछ उतार-चढ़ाव भी आए। वे मार्च 2008 में टेस्ट में सुनील गावसकर और सचिन तेंदुलकर के बाद भारत की ओर से 10000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। वर्ष 2011 में द्रविड़ पांच शतकों की बदौलत सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले बल्लेबाज रहे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप रहने की वजह से द्रविड़ ने वर्ष 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

द्रविड़ टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच (210) लेने के मामले में नं.1 फील्डर हैं। द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 52.31 के औसत और 63 अर्धशतक व 36 शतकों की बदौलत 13288 रन बनाए। साथ ही उनके खाते में 344 वनडे में 39.16 के औसत और 83 अर्धशतक व 12 शतकों की मदद से 10889 रन भी है। द्रविड़ ने एकमात्र अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 21 रन की पारी खेली थी।

अब हम देखेंगे राहुल द्रविड़ की विदेशी धरती पर वनडे व टेस्ट में खेली गई 5-5 बेहतरीन पारियां और जिनमें मिली भारत को जीत :-[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

[@ यासिर शाह की हुई इतनी जबरदस्त ठुकाई कि...ये हैं टॉप-10]

1

मैच : टेस्ट
कब से शुरू : 13 अप्रेल 2004
कहां : रावलपिंडी
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 270 रन, 495 गेंद, 34 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत पारी और 131 रन से जीता


[@ वर्ष 2016 : भारत ने जीते सर्वाधिक T20 मैच, देखें हर टीम का रिपोर्ट कार्ड]

2

मैच : टेस्ट
कब से शुरू : 12 दिसंबर 2003
कहां : एडिलेड
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 233 रन, 446 गेंद, 23 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 4 विकेट से जीता


[@ इस मामले में महेला जयवर्धने नं.1, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज]

3

मैच : टेस्ट
कब से शुरू : 22 अगस्त 2002
कहां : लीड्स
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 148 रन, 307 गेंद, 23 चौके
नतीजा : भारत पारी और 46 रन से जीता


[@ इस मामले में महेला जयवर्धने नं.1, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज]

4

मैच : टेस्ट
कब से शुरू : 20 जून 2011
कहां : किंगस्टन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 112 रन, 274 गेंद, 10 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 63 रन से जीता


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

5

मैच : टेस्ट
कब से शुरू : 17 दिसंबर 2004
कहां : चटगांव
विरुद्ध : बांग्लादेश
पारी का विवरण : 160 रन, 304 गेंद, 24 चौके
नतीजा : भारत पारी और 83 रन से जीता


[@ मैथ्यू हेडन के नाम है सबसे बडा स्कोर, देखें टॉप-10]

6

मैच : वनडे
कब : 26 मई 1999
कहां : टॉन्टन
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : 145 रन, 129 गेंद, 17 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 157 रन से जीता


[@ मैथ्यू हेडन के नाम है सबसे बडा स्कोर, देखें टॉप-10]

7

मैच : वनडे
कब : 18 मई 2006
कहां : किंगस्टन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 105 रन, 102 गेंद, 10 चौके, 2 छक्के
नतीजा : भारत 1 गेंद पहले 5 विकेट से जीता


[@ वार्नर के टेस्ट में 5000 रन पूरे, ये 10 हैं सबसे तेज बल्लेबाज]

8

मैच : वनडे
कब : 13 मार्च 2004
कहां : कराची
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 99 रन, 104 गेंद, 8 चौके
नतीजा : भारत 5 रन से जीता


[@ वर्ष 2017 में विराट कोहली का यह रिकॉर्ड टूटना मुश्किल, देखें टॉप-10]

9

मैच : वनडे
कब : 24 अगस्त 2007
कहां : ब्रिस्टल
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 92 रन, 63 गेंद, 11 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 9 रन से जीता


[@ वर्ष 2016 : खेलों की दुनिया में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन]

10

मैच : वनडे
कब : 19 अप्रेल 2006
कहां : अबु धाबी
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 92 रन, 116 गेंद, 10 चौके
नतीजा : भारत 51 रन से जीता

[@ वर्ष 2016 : खेलों की दुनिया में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन]