यहां एटीएम से निकले दस हजार रुपए

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 जनवरी 2017, 4:45 PM (IST)

मिर्जापुर। यहां एक एटीएम ऐसा है जो एक खाते से दिन में 10 हजार रुपए तक की निकासी कर रहा है। नोटबंदी के बाद भारत सरकार और आरबीआई की ओर से एटीएम से पैसे की निकासी साढ़े चार हजार रुपये करने की लिमिट के आदेश के बावजूद एटीएम से इससे अधिक रुपये निकल रहे है। इस घटना के पीछे एटीएम में तकनीकी खराबी मानी जाए या यह माना जाए कि बैंकों पर शासनादेश का कोई असर ही नहीं है। ऐसा ही कुछ घटना भरूहना में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र के साथ हुई।खुद के पैसे के लिए पीड़ित बैंकों का चक्कर काट रहा है, बावजूद इसके अब तक कोई सार्थक कार्रवाई नहीं हो पायी है। सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली अन्तर्गत बिरधी गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार सिंह पुत्र दिलीप कुमार सिंह भरुहना में रहकर पढ़ाई करते हैं। इनका भारतीय स्टेट बैंक शाखा अखरी शाहपुर मेजा इलाहाबाद में खाता है। सात जनवरी को वे एसएससी का पेपर देने बनारस गये हुए थे। इसी दिन कृष्ण कुमार ने बाबतपुर स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से दो हजार रुपये निकाले थे। कुछ ही देर में उनके मोबाइल पर दो हजार के अलावा चार-चार हजार रुपये दो बार में पैसा निकलने का मैसेज आ गया। इस प्रकार से उनके खाते से कुल दस हजार रुपये निकल गये।

[@ हर बार ठगा महसूस करते कर्मचारी, अटके हैं 70 हजार से ज्यादा प्रमोशन]


एटीएम से एक दिन में दस हजार रुपये एक दिन में कैसे निकले यह जांच का विषयहै। पीड़ित खुद के पैसे के लिए कभी सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया तो कभी स्टेट बैंक काचक्कर लगा रहा है। लेकिन चार दिन बितने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकीहै।

[@ EXCLUSIVE: क्या धरतीपुत्र की पकड़ अपने ही शिष्यों पर कमजोर पड़ गई है ?]