सपा ने किया 120 सीटों पर समझौता, कांग्रेस के खाते में 100 सीटें !

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 जनवरी 2017, 3:37 PM (IST)

लखनऊ।जैसा कि आप सभी के सामने है कि यूपी चुनाव से पहले ही समाजवादी कुनबा बिखर सा गया है। शायद ये कहा जा सकता है कि अगर समाजवादी पार्टी में ये गृहयुद्ध और मतभेद नहीं हुआ होता तो पार्टी पूरी मजबूती के साथ इस चुनाव में उतरती और जीत दर्ज कर सकती थी। लेकिन मौजूदा समय में हालात ऐसे पैदा हो गए है कि अखिलेश अपनी साफछवि और तमाम उपलिब्धयों के बावजूद भी अकेले मैदान में ताल नहीं ठोंक सकते हैं। ऐसे में अखिलेश केवल रामगोपाल यादव के भरोसे दोबारा सीएम बन जाएं ये बात शायद गले ही नहीं उतर रही है।
वहीं इस मुलायम परिवार के इस विवाद पर सबसे ज्यादा फायदा उठाने में बीएसपी और बीजेपी जुटी हुई है। ऐसे में अंदरखाने से जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक माना जा रहा है कि जल्द ही अखिलेश यादव कांग्रेस और अजीत सिंह की पार्टी आरएलडी से गठबंधन कर लें। जानकारी के मुताबिक अखिलेश खेमे के बड़े नेता चाचा रामगोपाल यादव पार्टी में मचे बवाल और चुनाव चिह्न को लेकर चुनाव आयोग में चल रहे मसले पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं तो वहीं अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ सीटों के फैसलों पर विचार-विमर्श में लगे हुए हैं।सीटों के बंटवारे को लेकर अखिलेश राहुल और प्रियंका गांधी से सीधे संपर्क में भी हैं। सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि करीब सपा 282, कांग्रेस 100 और बाकी सीटें आरएलडी को दी जा सकती है,वहीं इसकी औपचारिक घोषणा भी चुनाव आयोग के फैसले के फौरन बाद किया जा सकता है।आपको बता दें कि 13 तारीख को चुनाव आयोग फैसला करेगा साइकिल किसकी होगी या किसकी नहीं या क्या अखिलेश की मोटरसाइकिल होगी। उसके बाद ही इस गठबंधन की बात आगे बढ़़ेगी।

[@ Exclusive:10 साल से बेडिय़ों में जकड़ी है झुंझुनूं की जीवणी]

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सब कुछ अखिलेश के हिसाब से चला तो जल्द उनके ग्रुप में कांग्रेस, आरएलडी और तमाम छोटे दलों के बीच महागठबंधन होगाजिसके बाद बीजेपी और बीएसपी की मुसीबतें जरूर बढ़ सकती है।

[@ Exclusive: BSP ने इन 11 मुद्दों पर घेरा अखिलेश को, कहा- दोबारा मुख्यमंत्री.... ]