रणजी फाइनल : गुजरात ने मुंबई को सस्ते में समेटा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 जनवरी 2017, 6:51 PM (IST)

इंदौर। यहां के होल्कर स्टेडियम में आज मंगलवार को पांच दिवसीय रणजी ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन के खेल में गुजरात का पलड़ा मुंबई से भारी रहा। गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। 41 बार की चैंपियन मुंबई सिर्फ 228 रन पर ढेर हो गई। जवाब में गुजरात ने स्टंप्स के समय तक पहली पारी में बिना किसी नुकसान के दो रन बना लिए थे।

गुजरात की ओर से आरपी सिंह ने 48 रन पर दो, चितन गाजा ने 46 रन पर दो और रुजुल ने मात्र पांच रन पर दो विकेट लेकर मुंबई को 83.5 ओवर में निपटा दिया। रश कलारिया और हार्दिक पटेल को एक-एक विकेट मिला। मुंबई के दो खिलाड़ी रन आउट हुए। 17 वर्षीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए 93 गेंदों में 11 चौकों की मदद से सर्वाधिक 71 रन बनाए।

[@ धोनी ने T20 और वनडे में कप्तानी से इन 10 रिकॉर्ड में मचाई धूम]

पृथ्वी ने पिछले मैच में रणजी में पदार्पण किया था और शतक ठोकने की उपलब्धि हासिल की थी। पृथ्वी रन आउट हुए। सूर्य कुमार यादव ने 133 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाए और प्रथम श्रेणी करियर में 4000 रन भी पूरे कर लिए। अभिषेक नायर ने 35, सिद्धेश लाड ने 23 और श्रेयस अय्यर ने 14 रन बनाए।

[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]