ICC रैंकिंग : कोहली-विलियमसन तीनों फॉर्मेट में...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 जनवरी 2017, 11:10 AM (IST)

दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विश्व वरीयता सूची में खेल के तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में शीर्ष-5 में शामिल हैं। विलियमसन एकदिवसीय बल्लेबाजों की विश्व रैंकिंग में पहले से ही पांचवें पायदान पर थे।

सोमवार को जारी ताजा सूची में वे अब टी20 और टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी शीर्ष-5 में पहुंच गए। वहीं टी20 बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर काबिज कोहली टेस्ट और एकदिवसीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर विराजमान हैं। कोहली और विलियमसन दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जो तीनों प्रारूपों में शीर्ष-5 में शामिल हैं।

विलियमसन टेस्ट और टी20 बल्लेबाजों की विश्व रैंकिंग में चौथे पायदान पर हैं। रोचक बात यह है कि कोहली और विलियमसन वर्ष 2008 में हुए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भी अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे। तब भारत ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 12 रन से हराकर खिताब जीता था।

[@ वर्ष 2016 : T20 में नं.1 बल्लेबाज रहे कोहली, टॉप-10 में एक और भारतीय]

बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में टी20 मुकाबले में 54 गेंदों पर 101 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोलिन मुनरो 20 स्थान की छलांग लगाकर 19वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में सर्वाधिक फायदा बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान को मिला है। वर्ष के सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी का आईसीसी अवार्ड जीतने वाले मुस्ताफिजुर 10 स्थान की छलांग लगाकर 10वें स्थान पर पहुंच गए।

[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

भारत के युवा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन छठे स्थान पर हैं। मुस्ताफिजुर ने शीर्ष-10 में जगह बनाने पर कहा, रैंकिंग से किसी खिलाड़ी के सतत प्रदर्शन का पता चलता है और मैं पहली बार शीर्ष-10 में पहुंचकर बहुत खुश हूं।

[@ विराट कोहली इन 17 वनडे में कर चुके हैं कप्तानी, ऐसा रहा प्रदर्शन]

भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर, जबकि रवींद्र जडेजा दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। एकदिवसीय गेंदबाजों की विश्व रैंकिंग में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट शीर्ष पर हैं। भारत के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल इस सूची में नौवें स्थान पर हैं। टीम रैंकिंग की बात करें तो भारतीय टीम टेस्ट में नंबर-1 पर बनी हुई है, जबकि टी-20 में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर है।

जियोनी का ब्रांड एम्बेसडर बना यह दिग्गज


[@ वर्ष 2016 : T20 में गेंदबाजों में बुमराह ने मारी बाजी, ये हैं टॉप 10]

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी जियोनी ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया। कंपनी ने साथ ही बताया है कि उसके भारत में अब 1.2 करोड़ ग्राहक हो गए हैं। कोहली आने वाले दिनों में जियोनी के लिए प्रचार करते हुए दिखेंगे। कोहली के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट भी जियोनी से जुड़ी हुई हैं।

भारत में जियोनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अरविंद आर. वोहरा ने एक बयान में कहा, भारत के दो सबसे चहेते लोगों के साथ जुडऩे का हमारा मकसद करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है। उन्होंने कहा कि भारत में जियोनी की दो ही निर्माण इकाइयां हैं, बावजूद इसके कंपनी की कोशिश अपने व्यापार को 2.5 गुना बढ़ाने की है।

जियोनी इस साल पूरे देश में 500 ब्रांड स्टोर बनाएगी और साथ ही खुदरा बाजार में अपने प्रतिनिधियों की संख्या दोगुना कर 20000 तक पहुंचाएगी। कोहली ने जियोनी का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर कहा, जियोनी एक ऐसा ब्रांड बनकर आया है जिसमें जुनून, दृढ़संकल्प है तथा जिसका ध्यान कुछ नया करने पर केंद्रित है और जो समाज को दिल से कुछ वापस देना चाहता है।

(IANS)

[@ वर्ष 2016 : भारत ने जीते सर्वाधिक T20 मैच, देखें हर टीम का रिपोर्ट कार्ड]