अमेरिकी दूतावास ने किया अमिताभ का सम्मान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 जनवरी 2017, 10:26 PM (IST)

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की अदाकारी के दीवाने न केवल देश बल्की विदेशों में भी है। अभिनेता अमिताभ बच्चन को अमेरिकी दूतावास ने सम्मानित किया है। सूत्रों की मानें तो सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें यह सम्मान टीबी (ट्यूबरकुलोसिस रोग) पर भारत-अमेरिकी पार्टनरशिप में योगदान के लिए दिया गया। यह सम्मान उन््हेें 8 जनवरी को भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड आर. वर्मा ने दिया। गौरतलब है कि अमिताभ पहले टीबी के शिकार हो गए थे। वे इस मिशन के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

[@ 2017: इन फिल्मों का करोडों में कारोबार, सलमान फिर होंगे ‘सुल्तान’]


इस मौकेपर आर वर्मा ने कहा कि मैं एक टीबी सर्वाइवर के तौर पर अपनी कहानी शेयर करने के लिए और टीबी से जुड़े इस खौफ को कम करने के लिए मिस्टर बच्चन का शुक्रिया अदा करता हूं।अमिताभ ने कहा कि यह बहुत प्रेरित करने की बात है कि टीबी की रोकथाम, बचाव, रिसर्च और उपचार को लेकर भारत और अमेरिका का इतिहास बहुत लंबा रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि भारत में टीबी को खत्म करने को लेकर मैं अपना कुछ न कुछ योगदान देता रहूंगा।

[@ तो अब कभी साथ नजर नहीं आएंगी ये जोड़ियां!]