मुख्य चयनकर्ता इंजमाम ने ये बताए हार के कारण

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 जनवरी 2017, 6:38 PM (IST)

लाहौर। पाकिस्तान को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट मैच की श्रृंखला 0-3 से गंवानी पड़ी। पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने इस हार के पीछे पाकिस्तान टीम में आक्रामकता की कमी को बताया है। इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तान के बल्लेबाज आक्रामक नहीं थे, वहीं गेंदबाज पूरी श्रृंखला में थके-थके दिखाई दिए। समाचार पत्र डॉन ने रविवार को इंजमाम के हवाले से लिखा है, सबसे पहली बात हमारे बल्लेबाज दबाव में अच्छा नहीं खेल सके।

दो बार तो वे दो सत्र भी विकेट पर भी नहीं टिक सके, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, जब हमारी टीम मजबूत स्थिति में थी तब भी हमारे बल्लेबाज आक्रामक नहीं हो सके। ब्रिस्बेन में उन्होंने 3.1 की औसत से रन बनाए और मेलबोर्न में रनों की गति और धीमी रही। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आक्रामक थे और लगभग आठ की औसत से रन बना रहे थे।

[@ धोनी ने T20 और वनडे में कप्तानी से इन 10 रिकॉर्ड में मचाई धूम]

इंजमाम ने कहा, जब आप रक्षात्मक हो जाते हैं तो यह विपक्षी गेंदबाजों को आप पर हावी होने का मौका देता है और यही हमारी टीम के साथ हुआ। इंजमाम ने कहा कि सिर्फ अजहर अली ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। कप्तान मिस्बाह उल हक भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

[@ तीनों फॉर्मेट में मिलाकर टॉप पोजिशन पर रहे कोहली, ये हैं टॉप 10]

इंजमाम ने कहा, यूनुस खान, असद शफीक के साथ हमारे अन्य अहम बल्लेबाजों ने कुछ ही अच्छी पारियां खेलीं। सिर्फ अजहर अली ही लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाए। मिस्बाह एक भी अच्छी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने कहा, अगर यही हमारी निरंतरता का स्तर है तो यह अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए काफी नहीं है। हमारे गेंदबाज भी थके हुए लग रहे थे। कोई भी गेंदबाज एक पारी में पांच विकेट नहीं ले सका जिसे देखना दुखद था।

[@ वार्नर के टेस्ट में 5000 रन पूरे, ये 10 हैं सबसे तेज बल्लेबाज]

पूर्व कप्तान ने कहा, हमारे तेज गेंदबाज लगातार तीन श्रृंखला से खेल रहे हैं और इसकी थकान ने उनके प्रदर्शन को बाधित किया है। इंजमाम ने कहा कि टीम यासिर शाह पर निर्भर थी और यह हार का एक कारण था। उन्होंने कहा, हम लेग स्पिनर यासिर शाह पर कुछ ज्यादा ही निर्भर थे जो पिछली कुछ श्रृंखलाओं से हमारे मुख्य गेंदबाज बनकर उभरे हैं, लेकिन वे भी ऑस्ट्रेलिया में पूरी तरह विफल रहे और बाकी गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए।

मां के देहांत के बाद घर लौटे पाकिस्तानी गेंदबाज इरफान


[@ वर्ष 2016 के इन 10 T20 मुकाबलों में होती रहीं सांसें ऊपर-नीचे]

सिडनी। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान अपनी मां के देहांत के बाद स्वदेश लौट गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में टीम के साथ नहीं होंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। इरफान ने पिछले साल सितंबर से ही पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ हुए एकदिवसीय मैच में उन्हें चोट लग गई थी।

इसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई श्रंखलाओं के लिए टीम में नहीं चुना। हाल ही में कायदे आजम ट्रॉफी में अपनी टीम को खिताब दिलाने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए चुना गया था। पीसीबी ने अभी उनके विकल्प की घोषणा नहीं की है।

(IANS)

[@ लोकेश राहुल ने खेली 199 रन की पारी, फिर भी इन 9 भारतीयों से रहे पीछे]