दंगल ने तोड़े रिकॉर्ड,कमाई का नया आयाम कायम करेंगे आमिर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 जनवरी 2017, 4:17 PM (IST)

बॉलीवुड मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रर्दशन कर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। दंगल ने कुल 17 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस में 344 करोड़ रुपए की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। दंगल हिंदी सिनेमा की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। भारत के अलावा विदेशों में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी है। दंगल विदेश में भी अपनी सफलता का झंडा गाढ़ने से सफल रही। दंगल का अब तक का कुल कलेक्शन 350 करोड़ रुपए है। बता दें कि आमिर ने अपना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 350 करोड़ कमाई की है। बॉलीवुड में फिल्मों की कमाई में 100 करोड़ी क्लब की शुरुआत भी आमिर खान की फिल्म गजनी से शुरू हुई थी। आमिर की पिछले फिल्में जिनमें गजनी (100 करोड़), 3 इडियट्स (200 करोड़), पीके (300 करोड़) की कमाई की थी।


[@ क्या आपने देखी काजोल की बेटी की सेल्फी, बेहद...]

आपको बता दें कि करोड़ी क्लब की शुरूआत आमिर खान की फिल्मों से हुई थी। जिनमें पहले नंंबर पर आमिर की गजनी जिसने बॉक्स आॅफिस पर 115 करोड़ की कमाई कर 100 करोड़ी क्लब की शुरूआत की। उसके बाद थ्री इडियट ने 202 करोड़ की कमाई कर 200 करोड़ क्लब की शुरुआत की थी। फिल्म पीके पहली फिल्म थी जिसने 300 करोड़ की कमाई थी। वहीं अब फिल्मी व्यवसाय से जुडे विशेषज्ञ आने वाले दिनों में दंगल के 400 करोड़ रूपए की कमाई करने की उम्मीद जता रहे हैं तो आमिर फिर से बॉक्स आॅफिस पर 400 करोड़ी कमाई का नए क्लब की शुरूआत कर सकते हैं।


[@ बॉलीवुड सेलिब्रिटी के हमशक्ल, खा जाएंगे धोखा! ]

फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट की जीवनी पर आधारित है, जिन्होंने एक भी बेटा नहीं होने पर अपनी बेटियों को पहलवानी के लिए ट्रेंड किया और उनकी बेटियों गीता और बबिता ने देश का नाम रोशन करते हुए कई मेडल्स बटोरे। फिल्म में आमिर के साथ अभिनेत्री साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, सानया मल्होत्रा मुख्य किरदार में हैं।

[@ प्रियंका एक पोशाक के कारण फिर सुर्खियों मे ....]