मुलायम सिंह की लड़ाई बेटे अखिलेश से नहीं रामगोपाल से है,जानें कैसे ?

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 जनवरी 2017, 3:23 PM (IST)


नई दिल्ली। समाजवादी परिवार का झगड़ा हर रोज नया मोड़ लेता जा रहा है। मीडिया रिपोटर्स की मानें तो मुलायम सिंह यादव ने उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने रामगोपाल यादव को राज्यसभा से समाजवादी पार्टी के संसदीय दल के नेता के पद से हटाने का आग्रह किया है। वहीं उपराष्ट्रपति और राज्यसभा चैयरमैन की तरफ इस पत्र मिलने की पुष्टि कर दी गयी है और कहा गया है कि पत्र की विधिवत जांच करने के बाद कोई फैसला लिया जाएगा।
इससे पहले मुलायम सिंह यादव शिवपाल सिंह और अमर सिंह के साथ चुनाव आयोग पहुंचे। चुनाव आयोग जाने से ठीक पहले दिल्ली में मुलायम सिंह और शिवपाल यादव के बीच बातचीत हुई है। चुनाव आयोग से निकलने के बाद मुलायम सिंह ने कहा कि पार्टी में थोड़ा-बहुत मतभेद हैं ,जिन्हें जल्द सुलझा लिया जाएगा।

[@ Punjab election-कौन करेगा राज, किसके सिर होगा मुख्यमंत्री का ताज...]

मुलायम ने कहा कि पार्टी में सिर्फ एक ही शख्स साजिश रच रहा है और बेटे अखिलेश से उनका कोई विवाद नहीं है। उनका इशारा रामगोपाल यादव की तरफ था। उन्होंने कहा कि चुनाव चिह्न का फैसला चुनाव आयोग करेगा और जो भी चिह्न उन्हें आवंटित किया जाएगा वो उसी पर चुनाव लड़ेंगे। जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग से मुलायम ने कहा कि मैं ही पार्टी का चीफ हूं और मुझे ही साइकिल का सिंबल मिलना चाहिए।

[@ जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..]