लेहमन ने कंगारू बल्लेबाजों को दी यह खास सलाह

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 जनवरी 2017, 1:06 PM (IST)

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज अगले महीने फरवरी में शुरू होगी। भारत का पिछले कुछ समय से अपनी धरती पर जबरदस्त प्रदर्शन रहा है, ऐसे में कंगारू टीम में भी इस दौरे को लेकर खलबली मची हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में 3-0 से व्हाइटवाश किया है और अब वह भारत दौरे पर नजर रखे हुए है। सीरीज के लिए इसी सप्ताह टीम का चयन किया जाएगा।

ऑस्ट्रेलियाई कोच और बाएं हाथ के बल्लेबाज डैरेन लेहमन ने अपने बल्लेबाजों को खास सलाह दी है। लेहमन ने कहा कि कंगारू बल्लेबाजों को भारत में लंबी पारियां खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। लंबे समय तक बल्लेबाजी करना सबसे जरूरी है। मुझे लगता है कि इंग्लैंड के भारत दौरे से हम इसे आसानी से समझ सकते हैं। एलेस्टर कुक की टीम ने लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं की।

[@ वर्ष 2016 : भारत ने जीते सर्वाधिक T20 मैच, देखें हर टीम का रिपोर्ट कार्ड]

उन्होंने अच्छा स्कोर बनाया पर अधिक समय तक विकेट पर टिक नहीं पाए। हमारी टीम के लिए यह चुनौती हो सकता है। सिडनी में पहली पारी में हमने 135 ओवर बल्लेबाजी की। भारत में हमें 150 से ज्यादा ओवर बल्लेबाजी करनी होगी। यह हमारी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती है। खिलाड़ी फिट हैं और उन्हें भारत में लंबे समय तक बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहना होगा।

[@ वर्ष 2017 में विराट कोहली का यह रिकॉर्ड टूटना मुश्किल, देखें टॉप-10]

माना जा रहा है कि इस दौरे पर पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट में रखी गई 13 सदस्यीय टीम के साथ शॉन मार्श, एक तेज गेंदबाज और एक बल्लेबाज ऑलराउंडर का चयन किया जा सकता है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाजों पर भी काफी फोकस रहेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम में नाथन लियोन, स्टीव ओ कीफे और एश्टन एगर की स्पिन तिकड़ी को मौका दिए जाने की संभावना है।

मुंबई
को मिले इंग्लैंड की मेजबानी : वेगसरकर


[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

मुंबई। तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अगले महीने भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 श्रृंखला की मेजबानी में अक्षमता जताने के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि इन मैचों को स्थानांतरित करने के साथ मुंबई को इसकी मेजबानी दी जानी चाहिए। पूर्व मुख्य चयनकर्ता वेंगसरकर ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान होने के नाते मुझे लगता है कि अगर टीएनसीए इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 मैचों की मेजबानी करने में अक्षम है तो मुंबई इसकी मेजबानी कर सकता है क्योंकि उसके पास भारत के किसी अन्य शहर से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय आयोजन स्थल हैं।

[@ वर्ष 2016 : भारत ने जीते सर्वाधिक T20 मैच, देखें हर टीम का रिपोर्ट कार्ड]

टीएनसीए ने तूफान वरदा, इससे हुए नुकसान और अपने स्वयं के घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम का हवाला देते हुए कहा है कि उसके पास पर्याप्त फिट मैदान नहीं है जिससे कि वह एक पखवाड़े तक चेपक में एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ मैचों की मेजबानी कर सके। 116 टेस्ट खेल चुके वेंगसरकर साथ ही चाहते हैं कि मुंबई को रिजर्व स्थल बनाया जाए जिससे कि अगर हैदराबाद क्रिकेट संघ फरवरी में किसी कारण से भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट की मेजबानी नहीं कर पाए तो उसका आयोजन यहां कराया जा सके।

[@ वर्ष 2016 : T20 में गेंदबाजों में बुमराह ने मारी बाजी, ये हैं टॉप 10]