इन्होंने कहा, फाइनल तक पहुंचने की कोशिश करेंगे हम

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 08 जनवरी 2017, 6:30 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम के पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ वी. आर. रघुनाथ ने कहा कि आने वाली हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में उनकी टीम उत्तर प्रदेश विजाड्र्स बीते सत्र से चले आ रहे गतिरोध को तोडऩे की कोशिश करेगी। एचआईएल का अगला संस्करण 21 जनवरी से शुरू हो रहा है। विजाड्र्स की टीम कई बार सेमीफाइनल में पहुंची है लेकिन फाइनल में जगह बनाने में अब तक असफल रही है।

रघुनाथ ने कहा, हम सबसे ज्यादा सेमीफाइनल खेलने वाली टीम हैं और इस बार हम पिछले संस्करणों से चले आ रहे गतिरोध को तोडऩे और फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेंगे। विजाड्र्स की टीम में रघुनाथ के अलावा भारतीय सीनियर टीम के कप्तान और विश्व के शानदार गोलकीपरों में से एक पी. आर. श्रीजेश के अलावा फॉरवर्ड रमनदीप सिंह, अक्षयदीप सिंह, मिडफील्डर चिंगलेनसाना सिंह और गुरिंदर सिंह शामिल हैं।

[@ तीनों फॉर्मेट में मिलाकर टॉप पोजिशन पर रहे कोहली, ये हैं टॉप 10]

टीम में नीदरलैंड्स के सैंडर बार्ट, वाउटर जोली और सर्व वान एस, ऑस्ट्रेलिया के एडवर्ड ओकेंडेन और रियो ओलम्पिक-2016 के स्वर्ण पदकधारी अर्जेटीना के अग्सतीन माजिली और गोंजालो भी हैं। रघुनाथ ने कहा, हमारी टीम में भारत और विदेशों के अनुभवी खिलाडिय़ों का अच्छा मिश्रण है। मैं आश्वस्त हूं कि यह खिलाड़ी रियो ओलम्पिक के अपने शानदार खेल को यहां भी जारी रखेंगे। रघुनाथ ने कहा कि एचआईएल का आने वाला संस्करण भारतीय टीम के उन खिलाडिय़ों के लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा जिनका टीम में रहना मुश्किल है।

[@ वर्ष 2016 : भारत ने जीते सर्वाधिक T20 मैच, देखें हर टीम का रिपोर्ट कार्ड]

रघुनाथ ने कहा, जूनियर विश्व कप में शानदार प्रदर्शन से कई जूनियर खिलाडिय़ों ने सीनियर टीम में अपनी दावेदारी पेश की है। इसलिए मेरा मानना है कि राष्ट्रीय टीम में बने रहने के लिए सीनियर खिलाडिय़ों के पास अच्छा प्रदर्शन कर खुद को साबित करने का यह अच्छा मौका है। उन्होंने कहा, लेकिन यह अच्छी बात है कि हमारे पास प्रतिभावान खिलाडिय़ों का समूह है।

(IANS)

[@ वर्ष 2016 के इन 10 T20 मुकाबलों में होती रहीं सांसें ऊपर-नीचे]