इन्होंने नहीं होने दी कई बार कोहली की छुट्टी!

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 07 जनवरी 2017, 6:07 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 15 जनवरी से तीन वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज शुरू होगी। पहला मैच पुणे में खेला जाएगा। शुक्रवार को इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीमों की घोषणा की गई। महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोडऩे के कारण टेस्ट के बाद इन दोनों फॉर्मेट में भी विराट कोहली को कप्तानी दी गई है। इस बीच, कोहली ने कहा है कि धोनी ने कई बार उन्हें भारतीय टीम से बाहर होने से बचाया। कोहली वर्ष 2008 में श्रीलंका में वनडे में डेब्यू करने के बाद अधिकतर समय धोनी की कप्तानी में ही खेले हैं।

शुरुआती दिनों में कोहली लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन धोनी ने उन पर पूरा भरोसा दिखाया और उनका स्थान सुरक्षित रखा। कोहली ने कहा कि धोनी वो इंसान थे जो शुरू में मेरे मार्गदर्शक थे और जिन्होंने मुझे मौके दिए। उन्होंने मुझे एक क्रिकेटर के रूप में उभरने का पर्याप्त समय दिया और कई बार मुझे टीम से बाहर होने से बचाया।

[@ वर्ष 2016 : भारत ने जीते सर्वाधिक T20 मैच, देखें हर टीम का रिपोर्ट कार्ड]

कोहली ने साफ किया कि कप्तान के रूप में धोनी की जगह लेना आसान नहीं होगा। कोहली ने कहा कि निश्चित तौर पर उनकी जगह भरना आसान नहीं है। जब आप महेंद्र सिंह धोनी के बारे में सोचते हो तो दिमाग में पहला शब्द कप्तान आता है। आप धोनी को किसी अन्य तरह से नहीं जोड़ सकते। मेरे लिए वे हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।

‘भारत दौरा है असली चुनौती’


[@ लोकेश राहुल ने खेली 199 रन की पारी, फिर भी इन 9 भारतीयों से रहे पीछे]

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने पाकिस्तान पर टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से जीत के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम को असली चुनौती अगले महीने के भारत दौरे में मिलेगी जहां उसे चार टेस्ट खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 2004 से भारत में कोई टेस्ट नहीं जीता और इस बीच उसे सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2013 में भारत का दौरा किया था तब उसे चारों टेस्ट में हार झेलनी पड़ी थी। स्मिथ ने पाकिस्तान पर जीत के बाद संवाददाताओं से कहा भारत के खिलाफ बेहद चुनौतीपूर्ण और मुश्किल सीरीज होगी। हम इसको लेकर किसी तरह के मुगालते में नहीं हैं। वह बहुत कड़ी श्रृंखला होगी और यदि हमें उन्हें चुनौती देनी है तो अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलनी होगी। भारत दौरा हमारे लिए असली चुनौती होगा और उससे खिलाडिय़ों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

स्मिथ ने कहा कि यदि उनकी टीम को भारत को कड़ी चुनौती देनी है तो उन्हें जल्द से जल्द परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा। उन्होंने कहा, हमारी टीम में कई नए खिलाड़ी हैं और इससे मदद मिलेगी लेकिन उन्हें भारतीय परिस्थितियों में खेलने का भी अनुभव नहीं है और यह भी एक चुनौती है। वहां की परिस्थितियां पूरी तरह से भिन्न हैं। वहां के विकेट पर खेलना ऑस्ट्रेलिया में खेलने से पूरी तरह भिन्न है। हमारे खिलाडिय़ों को वहां सफल होने के लिए परिस्थितियों से जल्द से जल्द तालमेल बिठाना होगा।

[@ धोनी ने T20 और वनडे में कप्तानी से इन 10 रिकॉर्ड में मचाई धूम]

स्मिथ ने कहा कि मौजूदा टीम के अधिकतर सदस्य भारत दौरे पर जाएंगे। हमारे कुछ खिलाड़ी पहले भी वहां खेल चुके हैं और हम जानते हैं कि उनके खिलाफ उनकी धरती पर खेलना कितना मुश्किल है। उनकी टीम बहुत अच्छी है। हम टीम में निश्चित तौर पर कुछ और खिलाड़ी जोड़ेंगे। हमें वहां बेजोड़ क्रिकेट खेलनी होगी। पहला टेस्ट 23 से 27 फरवरी के बीच पुणे में खेला जाएगा।

[@ वर्ष 2016 : T20 में गेंदबाजों में बुमराह ने मारी बाजी, ये हैं टॉप 10]