विराट कोहली इन 17 वनडे में कर चुके हैं कप्तानी, ऐसा रहा प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 07 जनवरी 2017, 3:09 PM (IST)

नई दिल्ली। करीब दो साल से भारतीय टेस्ट टीम की बागडोर संभाल रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अब क्रिकेट के अन्य दो फॉर्मेट टी20 और वनडे में भी कप्तानी सौंप दी गई है। 28 वर्षीय कोहली हालांकि पूर्व में 17 वनडे में कप्तानी की जिम्मेदारी उठा चुके हैं, लेकिन उन्हें बीच-बीच में यह मौका तब मिला था जब नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बीसीसीआई ने आराम दिया था।

कोहली की अगुवाई में टेस्ट टीम नित नए मुकाम हासिल कर रही है और फैंस को उम्मीद है कि वे वनडे व टी20 में भी ऐसे ही प्रभावशाली नेतृत्व को अंजाम देंगे। टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले आईपीएल टूर्नामेंट में इस साल कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी।

कोहली अब तक 176 वनडे में 52.93 के औसत से 7570 रन जुटा चुके हैं। बतौर कप्तान कोहली ने 17 में से 14 वनडे जीते और 3 गंवाए। इनमें कोहली के बल्ले से 70.83 के औसत से चार शतकों की बदौलत 850 रन निकले।

अब हम देखेंगे कप्तानी वाले 17 वनडे में विराट कोहली और टीम इंडिया का प्रदर्शन :-


[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

1

कब : 2 जुलाई 2013
कहां : किंगस्टन
विरुद्ध : श्रीलंका
नतीजा : भारत 161 रन से हारा
कोहली का प्रदर्शन : 9/0 विकेट, 2 रन

2

कब : 5 जुलाई 2013
कहां : पोर्ट ऑफ स्पेन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
नतीजा : भारत 102 रन से जीता
कोहली का प्रदर्शन : 102 रन


[@ वर्ष 2016 : भारत ने जीते सर्वाधिक T20 मैच, देखें हर टीम का रिपोर्ट कार्ड]

3

कब : 9 जुलाई 2013
कहां : पोर्ट ऑफ स्पेन
विरुद्ध : श्रीलंका
नतीजा : भारत 81 रन से जीता
कोहली का प्रदर्शन : 31 रन

4


कब : 24 जुलाई 2013
कहां : हरारे
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
नतीजा : भारत 31 गेंद पहले 6 विकेट से जीता
कोहली का प्रदर्शन : 115 रन


[@ वर्ष 2016 : भारत ने जीते सर्वाधिक T20 मैच, देखें हर टीम का रिपोर्ट कार्ड]

5

कब : 26 जुलाई 2013
कहां : हरारे
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
नतीजा : भारत 58 रन से जीता
कोहली का प्रदर्शन : 14 रन

6

कब : 28 जुलाई 2013
कहां : हरारे
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
नतीजा : भारत 87 गेंद पहले 7 विकेट से जीता
कोहली का प्रदर्शन : 7/0 विकेट, नाबाद 68 रन


[@ वार्नर के टेस्ट में 5000 रन पूरे, ये 10 हैं सबसे तेज बल्लेबाज]

7

कब : 1 अगस्त 2013
कहां : बुलावायो
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
नतीजा : भारत 115 गेंद पहले 9 विकेट से जीता
कोहली का प्रदर्शन : बल्लेबाजी नहीं आई

8

कब : 3 अगस्त 2013
कहां : बुलावायो
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
नतीजा : भारत 96 गेंद पहले 7 विकेट से जीता
कोहली का प्रदर्शन : बल्लेबाजी नहीं आई


[@ वर्ष 2016 : T20 में गेंदबाजों में बुमराह ने मारी बाजी, ये हैं टॉप 10]

9

कब : 26 फरवरी 2014
कहां : फातुल्ला
विरुद्ध : बांग्लादेश
नतीजा : भारत 6 गेंद पहले 6 विकेट से जीता
कोहली का प्रदर्शन : 6/0 विकेट, 136 रन

10

कब : 28 फरवरी 2014
कहां : फातुल्ला
विरुद्ध : श्रीलंका
नतीजा : भारत 4 गेंद पहले 2 विकेट से हारा
कोहली का प्रदर्शन : 48 रन


[@ वार्नर के टेस्ट में 5000 रन पूरे, ये 10 हैं सबसे तेज बल्लेबाज]

11

कब : 2 मार्च 2014
कहां : ढाका
विरुद्ध : पाकिस्तान
नतीजा : भारत 2 गेंद पहले 1 विकेट से हारा
कोहली का प्रदर्शन : 5 रन

12

कब : 5 मार्च 2014
कहां : ढाका
विरुद्ध : अफगानिस्तान
नतीजा : भारत 106 गेंद पहले 8 विकेट से जीता
कोहली का प्रदर्शन : बल्लेबाजी नहीं आई


[@ वर्ष 2016 : भारत ने जीते सर्वाधिक T20 मैच, देखें हर टीम का रिपोर्ट कार्ड]

13

कब : 2 नवंबर 2014
कहां : कटक
विरुद्ध : श्रीलंका
नतीजा : भारत 169 रन से जीता
कोहली का प्रदर्शन : 22 रन, 6/0 विकेट

14

कब : 6 नवंबर 2014
कहां : अहमदाबाद
विरुद्ध : श्रीलंका
नतीजा : भारत 33 गेंद पहले 6 विकेट से जीता
कोहली का प्रदर्शन : 49 रन


[@ वर्ष 2016 : T20 में गेंदबाजों में बुमराह ने मारी बाजी, ये हैं टॉप 10]

15

कब : 9 नवंबर 2014
कहां : हैदराबाद
विरुद्ध : श्रीलंका
नतीजा : भारत 35 गेंद पहले 6 विकेट से जीता
कोहली का प्रदर्शन : 53 रन

16

कब : 13 नवंबर 2014
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : श्रीलंका
नतीजा : भारत 153 रन से जीता
कोहली का प्रदर्शन : 66 रन


[@ लोकेश राहुल ने खेली 199 रन की पारी, फिर भी इन 9 भारतीयों से रहे पीछे]

17

कब : 16 नवंबर 2014
कहां : रांची
विरुद्ध : श्रीलंका
नतीजा : भारत 8 गेंद पहले 3 विकेट से जीता
कोहली का प्रदर्शन : नाबाद 139 रन

[@ वर्ष 2016 : T20 में गेंदबाजों में बुमराह ने मारी बाजी, ये हैं टॉप 10]