नए साल पर नई सौगात, अब निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 05 जनवरी 2017, 11:37 AM (IST)


लखनऊ। नया साल उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए नई सौगात लेकर आया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की जनता के लिए कई तरह की नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा योजनायें शुरू की गई हैं जिसमें राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया गया है। यह सुविधा उन्हें देशभर के सीजीएचएस में सूचीबद्ध अपस्तालों में मिलेगी।

इसके साथ ही समाजवादी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत समाजवादी पेंशन धारकों के परिवारों को सुपरस्पेशलिटी केयर की सुविधा भी दी जाएगी। आपको बता दें कि राज्य स्तरीय प्रकोष्ठ (साची) इन सभी योजनाओं का सञ्चालन करती है।

[@ Punjab election- सिदू के साथ कई भाजपा नेता भी बगावत को तैयार ]