समाजवादी परिवार में एक बार फिर सुलह के आसार !

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 जनवरी 2017, 3:57 PM (IST)

लखनऊ। समाजवादी परिवार में सब कुछ जल्द ठीक होने के आसार दोबारा से दिखाई देने लगे है। मंगलवार को अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह से मुलाकात की। माना जा रहा है कि अखिलेश ने मुलायम से सुलह करने की एक बार और कोशिश की है। इसके लिए उन्होंने कुछ शर्तें भी रखी है। माना जा रहा है कि अखिलेश मुलायम सिंह के लिए अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं और टिकट बंटवारे का अधिकार अखिलेश को मिल सकता है। इससे पहले पार्टी चिन्ह साइकिल किसका होगा इसके लिए मुलायम सिंह के बाद मंगलवार को अखिलेश खेमा भी चुनाव आयोग से मिला और साइकिल चुनाव चिन्ह पर दावा ठोंका। चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद रामगोपाल यादव ने बताया कि हमने अपना पक्ष रखा है। रामगोपाल यादव ने कहा कि हमारे साथ पार्टी के 90 फीसदी विधायक हैं। इसलिए असली समाजवादी पार्टी वो है जिसके अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं।

[@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]