गुरुग्राम के लिए क्या-क्या उपलब्धियां लेकर बीता यह साल, जानिए

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 30 दिसम्बर 2016, 10:26 AM (IST)

गुरुग्राम । वर्ष-2016 गुरुग्राम के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण वर्षों में से एक रहा, क्योंकि इस साल गुरुग्राम को अपनी सबसे बड़ी समस्या यानि ट्रेफिक जाम की समस्या का हल मिला। यह समस्या गुरुग्राम के उद्योगों के लिए अधिक चुनौतिपूर्ण थी जिसका समाधान प्रदेश सरकार ने किया और गुरुग्राम को तीन मुख्य चौराहों के अंडरपास का काम शुरू हुआ। इतना ही नहीं हीरो होंडा चौक पर फ्लाईओवर के काम को गति मिली जो पूर्णता की ओर है।


बिजली व्यवस्था
यदि बिजली व्यवस्था की बात की जाए तो बिजली व्यवस्था को सुचारू करने के लिए केन्द्र सरकार ने 12.5 हज़ार करोड़ रूपये के स्मार्ट ग्रिड प्रौजेक्ट को ना केवल मंजूरी दी बल्कि इसका काम भी शुरू हो चुका है ताकि गुडग़ांववासियों को ना केवल 24 घंटे बिजली मिल सके बल्कि गुडग़ांव को स्मार्टेस्ट सिटी बनाया जा सके। गुडग़ांव में सभी बिजली की तारों को अंडरग्राऊंड किए जाने की योजना है ताकि बारिश, सर्दी-गर्मी या तूफान की स्थिति में बिजली व्यवस्था बाधित ना हो।


राज्य सरकार की सक्रियता से केएमपी एक्सप्रैस-वे पर निर्माण कार्य शुरू
लंबे समय से अटके पड़े केएमपी एक्सप्रैस-वे का मानेसर से पलवल हिस्सा भी इसी वर्ष में शुरू किया गया और मानेसर से कुंडली तक के दूसरे हिस्सें पर निर्माण कार्य की शुरूआत हुई, जो गुरुग्राम जिला के लिए लाईफ लाइन सिद्ध होगा। इस एक्सप्रैस वे के पूरा होने से जहां एक ओर गुरुग्राम जिला को टै्रफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी, वहीं दूसरी ओर इससे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।


करीब 136 किलोमीटर लंबे कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस से हरियाणा से गुजरने वाले सभी प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली के बाहर ही आपस में कनेक्ट हो जाएंगे। जिससे देश के उत्तरी राज्यों का मध्य व दक्षिणी राज्यों के बीच होने वाला आवागमन अब दिल्ली के बाहर से ही होगा। एनएच 1 से शुरू होने वाला यह एक्सप्रेस वे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगते हरियाणा के सोनीपत, झज्जर, गुडग़ांव जिलों के अलावा पलवल और मेवात से होकर गुजर रहा है। लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने पटौदी विधानसभा क्षेत्र को 41 करोड़ रूपये के रेलवे ओवरब्रिज की भी आधारशिला रखी।


राव नरबीर सिंह ने पटौदी विधानसभा के गांव मौजाबाद में 4 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से आईटीआई की नवनिर्मित इमारत का उद्घाटन किया। गांव डाडावास के निकट पटौदी-रेवाड़ी रोड़ पर लगभग 20 करोड़ 72 लाख रूपए की लागत से बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज की आधारशिला रखी। गांव ताज नगर के निकट रेलवे फाटक नंबर 39 पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज की आधारशिला रखी जोकि आगामी 2 साल में बनकर तैयार होगा।


इस ओवर ब्रिज पर लगभग 20 करोड़ 37 लाख रूपए की लागत आएगी और यह जमालपुर से फरूखनगर सडक़ पर बनेगा जिससे इस रूट पर चलने वाले वाहन चालकों को सुविधा होगी। यह आरओबी लगभग 722 मीटर लंबा होगा। समपार संख्या-23ए दिल्ली रेवाड़ी रेलवे लाईन पालम विहार-बजघेड़ा रोड़ पर 4 मार्गीय ऊपरगामी पुल का शिलान्यास किया। यह ऊपरगामी पुल लगभग 25.62 करोड़ रूपए की लागत से आने वाले 2 वर्षो में बनकर तैयार होगा।

[@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]

विश्वविद्यालय, महाविद्यालय,बस स्टैंड, सांस्कृतिक भवन आदि कई कार्यो की हुई घोषणा

गांव काकरोला में एक विश्वविद्यालय, मानेसर में कन्या महाविद्यालय, बादशाहपुर में अस्पताल, गांव भांगरोला और खटोला में खेल स्टेडियम,पटोदी चौक पर उमंग भारद्वाज चौक के पास फलाईओवर का निर्माण,गुडगांव शहर में जाम की समस्या से निजात दिलानेे के लिए मल्टी लेवल पार्किंग, सेक्टर 4 और 53 में सांस्कृतिक भवनों का निर्माण,गांव वजीराबाद में सामुदायिक केंद्र


नगर निगम गुडगांव द्वारा पंचायत भवन का निर्माण,आबकारी एवं कराधान कार्यालय का निर्माण, गुडगांव के रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण जो दिल्ली के निजामुद्धीन स्टेशन की तरह एक टर्मिनल केे रूप में काम करेगा। गुडगांव में 83 एकड भूमि में नया बस स्टैंड व वर्कशाप,जस्टिस टावर जो साढे सात एकड भूमि में 75 करोड़ की लागत से तैयार होगा। सैक्टर दस की आटो मार्किट,चंदू वाटर ट्रिटमेंट प्लांट का विस्तार भी होगा।

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2016 के अंत में भी गुरुग्राम को दिया देश का पहला डिजीटल जांच, प्रशिक्षण एवं विश्लेषण केंद्र (डाईटैक)


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम को देश का पहला डिजीटल जांच प्रशिक्षण एवं विश्लेषण केन्द्र(डाईटैक) दिया। इस केंद्र के माध्यम से पुलिस को सोशल मीडिया पर चल रही गतिविधियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी। इस डाईटैक केंद्र से साईबर क्राईम के मामलों की जांच करने में पुलिस के कौशल में वृद्धि होगी और खोजबीन करने में इससे काफी सहायता मिलेगी। अंत में यह कहा जा सकता है कि वर्ष 2016 गुरुग्राम जिला के लिए कई तोहफे लेकर आया, जिससे यहां रहने वाले लोगों को भविष्य में काफी राहत मिलेगी और इस जिला का नाम देश के अग्रणी जिलों में लिया जाएग

[@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]