दो सर्राफा कारोबारियों पर आयकर विभाग का शिकंजा, सर्वे शुरू

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 29 दिसम्बर 2016, 11:15 AM (IST)

जोधपुर। नोट बंदी की घोषणा के पश्चात शहर में जमकर सोना बेचने वाले सर्राफा व्यवसायियों पर आयकर विभाग ने शिकंजा कस दिया है। जयपुर व उदयपुर से जोधपुर पहुंची आयकर विभाग की पांच विशेष टीमों ने गुरुवार सुबह जल्दी शहर के प्रतिष्ठित दो सर्राफा कारोबारियों के यहां जांच शुरू की है। शहर में गुरुवार सुबह दो प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारियों के यहां यकायक पुलिस लवाजमे के साथ आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने इन कारोबारियों के शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थित प्रतिष्ठान के साथ ही निवास पर भी जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि जयपुर और उदयपुर से आयकर विभाग की पांच विशेष टीमों ने एक साथ जांच शुरू की है। शहर में आयकर विभाग की रेड पडऩे की सूचना से सर्राफा कारोबारियों में हडक़ंप मच गया। फिलहाल शहर के सभी सर्राफा कारोबारियों के प्रतिष्ठान बंद पड़े हैं। देश में आठ नवम्बर को प्रधानमंत्री की ओर से नोट बंदी की घोषणा के पश्चात देर रात तक लोगों ने जमकर सोने-चांदी और हीरे जवाहरात की खरीददारी की। यकायक बढ़ी मांग के कारण शहर में उस दिन सोने के दाम पचास हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए थे। भारी भीड़ के कारण कई प्रतिष्ठानों के बाहर कानून व्यवस्था की स्थिति बिगडऩे का अंदेशा होने पर पुलिस ने इन प्रतिष्ठानों को बंद कराया था। इसके पश्चात आयकर विभाग ने सभी सर्राफा कारोबारियों से आठ नवम्बर की रात के सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने का आदेश दिया था। उस कड़ी में जांच को आगे बढ़ाते हुए अब जोधपुर शहर में कुछ सर्राफा कारोबारियों के यहां जांच की जा रही है।

[@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]