बैंक से नहीं मिला कैश, गुस्साए लोगों ने जड़ा ताला

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 दिसम्बर 2016, 11:25 AM (IST)

अजमेर। रूपनगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को बैंकों में पैसे नहीं मिलने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने बैंक के गेट पर ताला जड़ दिया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में बैंक के अधिकारियो ने तोड़ा ताला। नोटबंदी के बाद परेशान ग्रामीणों ने कैश नहीं मिलने के बाद रूपनगढ़ क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा की ब्रांच पर ताला लगा दिया और नारेबाजी की। इस दौरान सभी बैंक कर्मचारी व मैनेजर बाहर ही खड़े दिखे। ताला नहीं खोलने पर पुलिस को मौके पर बुलाया गया। तालाबंदी की सूचना मिलने पर रूपनगढ़ थाना प्रभारी दिनेश कुमार जाप्ता लेकर मौके पर पहुंचे और समझाइश कर ताला खुलवाने का प्रयास किया लेकिन, लोगों के नहीं मानने पर बैंक का ताला तोडऩा पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि जब बैंक में पैसे ही नहीं है तो बैंक खोलने की क्या जरूरत है। लोगों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से पैसे निकलवाने के लिए सुबह से ही लाइन में लगते हैं लेकिन, बैंक से पैसे नहीं मिलते। मजबूरन हमें यह कदम उठाना पड़ा।

[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]

[@ एक दुल्हन ने क्यों की 11 शादियां...जानिए पूरी खबर]