नोटबंदी: BSP के खाते में 104 करोड रुपए जमा, IT कर सकता है पूछताछ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 दिसम्बर 2016, 07:55 AM (IST)

नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमों मायावती की मुश्किलें बढती नजर आ रही है। नोटबंदी के बाद बीएसपी के खाते में 104 करोड रुपए नगद जमा हुए हैं। बीएसपी के जिस खाते में यह 104 करोड रुपए जमा हुए, वह दिल्ली के यूनियन बैंक की करोलबाग शाखा में है।

प्रर्वतन निदेशालय को बीएसपी के इस खाते में नोटबंदी के बाद 104 करोड जमा होने का पता चला है। ईडी इस खाते की जांच कर रही है। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद पहली बार कोई सी बडी राजनैतिक पार्टी जांच के दायरे में आई है। दरअसल ईडी दिल्ली के करोल बाग स्थित यूनियन बैंक की शाखा की जांच कर रही थी।

जांच के दौरान ईडी को बीएसपी के खाते के बारे में पता चला। खाते की जांच करने पर पता चला कि नोटबंदी के बाद बीएसपी के इस खाते में 104 करोड 36 लाख रुपए नगद जमा हुए हैं।

किस तारीख को कितना पैसा हुआ जमा:

[@ ताजमहल में धक-धक गर्ल को देख लोगों ने बजाईं सीटियां, SEE PIC]

2 दिसबंर को 15 करोड
3 दिसबंर को 15 करोड़ 80 लाख
5 दिसबंर को 17 करोड
6 दिसबंर को 15 करोड
7 दिसबंर को 18 करोड
8 दिसबंर को 18 करोड
9 दिसबंर को 5 करोड 20 लाख रुपए
जांच में पता चला कि नोटबंदी के बाद बीएसपी के इस खाते में 104 करोड रुपए जमा हुए, जबकि पूरे साल में इस खाते में सिर्फ 33 करोड रुपए जमा हुए थे। नोटबंदी के बाद जो पैसा इस खाते में जमा हुआ, उसमें 102 करोड रुपए 1000 के नोटों की शक्ल में थे। जबकि शेष रकम पांच सौ के नोटों के रूप में जमा कराई गई थी।

[@ Exclusive- दंगल से जगा हरियाणा में उम्मीदों का मंगल]

अब आयकर विभाग इस मामले में पूछताछ कर सकता है। ज्ञज्ञतव्य है कि राजनैतिक पाॢटयों को बीस हजार रुपए से ज्यादा के चंदे का रिकॉर्ड रखना होता है। चंदा देने वाले का नाम और पता भी रखना होता है। ऐसा नहीं होने पर आयकर विभाग उसके खिलाफ एक्शन ले सकता है।

[@ एक दुल्हन ने क्यों की 11 शादियां...जानिए पूरी खबर]