खास खबर Inside Story: सपा का एक विधायक ऐसा भी..

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 26 दिसम्बर 2016, 12:01 PM (IST)

इलाहाबाद : समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री भी जनता दरबार के माध्यम से उतना सीधे तौर पर नहीं जुड़ पाये हैं। जितना की उनके एक विधायक ने कर दिखाया है । सपा के सोरांव विधायक ने 250 रविवार को जनता दरबार लगायी और सपा सरकार के लिए उनके विधायकों के लिये समाजवाद की तस्वीर पेश की । यह इलाका वही है जहां से सपा के आदर्श छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र लोगों के दिलों में सीधे उतर जाया करते थे । राजनैतिक लोगों पर एक बहुत बड़ा आरोप यह होता है कि वह वोट मांगने के लिये हाथ जोड़कर घर घर दौड़ते हैं । लेकिन चुनाव जीतने के बाद पांच साल तक दुबारा नजर नहीं आते । लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खास खबर बतायेंगे जो इन आरोपों को न सिर्फ खारिज करेगी । बल्कि जनप्रतिनिधि की एक अनूठी बानगी भी पेश करेगी ।[@ वर्ष 2016: तमिलनाडु सीएम जयललिता की मौत बनी अखबारों की सुर्खियां ]

समाजवादी पार्टी के यह ऐसे एकलौते विधायक हैं। जिन्होंने न सिर्फ विधानसभा में सर्वाधिक उपस्थित में टाप की श्रेणी में अपना नाम दर्ज कराया बल्कि अपने विधानसभा क्षेत्र के सपा कार्यालय पर 250 रविवार को जनता दरबार लगातार उपस्थित रहे । इलाहाबाद जिले के सोरांव विधान सभा से समाजवादी पार्टी का पहली बार खाता खोलने वाले विधायक सत्यवीर मुन्ना ने रविवार को जनता दरबार का 250 वां सप्ताह पूरा किया । विधायक ने इस उपलब्धि पर कहा कि इस पावन पुनीत कार्य को करके हृदय को व्यक्तिगत रूप से असीम शांति और संतुष्टि प्राप्त हुई।

[@ Exclusive- दंगल से जगा हरियाणा में उम्मीदों का मंगल]

गौरतलब है कि सोरांव में आईटीआई कॉलेज, फायर ब्रिगेड स्टेशन, अस्पताल, मॉडल स्कूल, पानी की टंकी, ट्यूबवेल, सड़क, विद्युत करण समेत करोड़ों की योजनाएं शुरू की । सही माइनों में मंत्री स्तर की कई बड़ी उपलब्धि सत्यवीर ने सोराँव को दी। मालुम हो कि सत्यवीर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. धर्मवीर वीर के पुत्र हैं । जबकि सत्यवीर के राजनैतिक परिवार में ज्येष्ठ भ्राता शैलेंद्र तीन बार कौशांबी से सांसद चुने गये हैं ।

[@ Exclusive- दंगल से जगा हरियाणा में उम्मीदों का मंगल]

आप को बता दे कि सोरांव विधानसभा में तमाम बड़ी बड़ी परियोजनाए लाकर सत्यवीर ने जहां एक ओर विकास को गति प्रदान की है। वहीं दूसरी ओर आम जनता, दुःखियों, गरीबों किसानों की समस्याओं की जनसुनवाई करके उनको सीधा और त्वरित न्याय दिलाने की प्रतिबद्ध कोशिश की है। जनता सेवा दिवस में पर सपा जिला उपाध्यक्ष मेराज आरिफ, जवाहर यादव, संजीव आर्य, आसिफ अब्बासी, हेमंत पटेल, नंदलाल मौर्य, गामा यादव, धर्मराज यादव, महाराजदीन पासी, गोरखनाथ पासी, रामनेवाज पटेल, इम्तियाज अली, जियाउद्दीन, विनोद यादव, दारा यादव, डॉ राकेश यादव, रवि ठाकुर, पीसी यादव, मुन्ना पटेल, सालिकराम यादव, पप्पू, दिनेश प्रताप सिंह, प्रदीप केसरवानी, अमित श्रीवास्तव समेत सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओ ने विधायक का स्वागत किया ।

[@ वर्ष 2016 की वे खबरें जो बनी पूरे विश्व में चर्चा का विषय ]