ये है भारत की सबसे महंगी शादियां

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 01 दिसम्बर 2015, 5:46 PM (IST)

कहते है शादी 2 दिलों व 2 परिवारों का मिलन होता है इसमें ज़रूरी है रिश्तों का मिलना, लेकिन इस शादी को बड़े लोगों ने पैसो से तोल दिया है, क्यों की हर बड़े व्यक्ति का सपना होता है की लोग उन्हें जाने पहचाने , हमेशा याद रखें इसलिए वे ऐतिहासिक छवि पाने के लिए अधिक पैसा खर्च करते नज़र आते है, भारत में कुछ ऐसी ही जोड़ियां है जिनकी शादी में हुए खर्च को सुनकर आपके कान खड़े हो जाएंगे, क्यों की इतना बड़ी रकम से पीढ़ी दल पीढ़ी भी बैठे बैठे अपना जीवन व्यतीत कर सकती है।

अगली स्लाइड पर क्लिक कीजिए और जनिए इनकी शादी का खर्च..........
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सबसे पहली और महंगी शादी है सुब्रता रॉय के बेटे सुशांतो की, इनकी शादी का वेन्यू लखनऊ में सेट किया गया था, इनकी शादी का खर्च 552 करोड़ आया था, अब सोचिए अगर यही पैसा आपके पास होता तो आप क्या क्या करते। बॉलीवुड की मसहूर हस्तिया इनकी शादी में शरीख हुई थी जैसे अमिताभ बच्चन, मुलायम सिंह यादव, अनिल अम्बानी, ऐश्वर्या राय।

दूसरी शादी है कँवर सिंह तोमर के बेटे ललित जिनकी शादी जौनपुरिया की योगिता के साथ हुई थी, जिसका वेन्यू दिल्ली में स्थित किया गया था लोगों को गिफ्ट में सोना चांदी मिलते है, लेकिन ललित को गिफ्ट में हेलीकाप्टर मिला था, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती, इनकी शादी का खर्च 250 करोड़ के आसपास आया था।

तीसरी शादी है लक्ष्मी मित्तल की बेटी वनिशा की जिनकी शादी इन्वेस्टमेंट बैंकर अमित भाटिया के संग 2004 में हुई थी, इनकी शादी में शरीक होने वालों की लिस्ट में शाहरुख़ खान, ऐश्वर्या राय, अक्षय कुमार, जूही चावला, सैफ अली खान, रानी मुखर्जी भी शामिल भी थे, इनकी शादी का कुल खर्च 220 करोड़ आया था।

चौथी शादी है विक्रम चटवाल की जिन्होंने एक मॉडल प्रिया सचदेव के साथ 2006 में शादी कर ली थी, इनकी शादी को अटेंड करने वाले 26 अलग देशों से थे, इनकी शादी का कुल खर्च 100 करोड़ था।

पांचवी शादी है जी वी कृष्णा रेड्डी की पोती मलीका की जिनकी शादी इंदु ग्रुप के सिद्धार्त के साथ हैदराबाद में हुई थी, इनका शादी का कुल खर्च 100 करोड़ आया था और इनकी शादी में शरीख होने वाले कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व प्रधान मंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह जी थे।