चमत्कार! दिन में 3 बार रूप बदलती है ये प्रतिमा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 अप्रैल 2015, 11:41 AM (IST)

आपने कई प्राचीन धार्मिक स्थल और वहां स्थपित भगवान की प्रतिमा के बारे में कई किस्से सुने होंगे। आज आपको एक ऎसे हनुमानजी की प्रतिमा के बारे में बताने जा रहे है जो दिन में तीन बार अपना रूप बदलती है। एमपी के मंडला के पास पुरवा ग्राम के समीप सूरजकुण्ड नामक धार्मिक स्थल पर हनुमान की यह दुर्लभ मूर्ति स्थापित है।

देखे गौ माता की ममता, कुत्तों को भी पिलाती है दूध

हनुमान जी की इस दुर्लभ मूर्ति की खासियत यह है कि चौबीस घंटो में प्राकृतिक तरीके से तीन बार मूर्ति का रूप बदल जाता है। मंदिर के पुजारी की मानें तो सुबह चार बजे से दस बजे तक हनुमान जी की प्रतिमा का बाल स्वरूप रहता है और दस बजे से शाम 6 बजे तक युवा व 6 बजे से पूरी रात वृद्ध स्वरूप हो जाता है।

तीन स्वरूप वाले इस चमत्कारी हनुमान जी के मंदिर में बडी दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो सूरजकुंड के मंदिर में विराजे हनुमान जी की प्रतिमा दुर्लभ है। ऎसी प्रतिमा और कहीं देखने को नहीं मिलती है।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे