कंट्रीमैन नहीं, यह है मिनी क्लबमैन, 6 दरवाजों वाली कार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 17 दिसम्बर 2016, 2:47 PM (IST)

मिनी की लाइनप में कूपर और कंट्रीमैन माॅडल उपलब्ध हैं, जिनका दाम क्रमशः 28.50 लाख और 36.50 लाख रूपए है। आज मिनी लाइनप में एक और एंट्री हुई है। कहने को तो यह मिनी ब्रांड की सबसे महंगी कार है लेकिन टाॅप माॅडल से केवल 1.40 लाख रूपए ही ज्यादा है। इस कार का नाम है मिनी क्लबमैन, जो एक छोटी लेकिन लग्ज़री कार है। दाम 37.90 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखा गया है। स्पेशल हाईलाइट है इसके 6 दरवाजें। यह 6 दरवाजों वाली कार है लेकिन सीटिंग केपेसिटी केवल 4 लोगों के लिए ही है। पीछे के दरवाजें केवल बूट स्पेस के लिए हैं, जो एम्बुलैंस स्टाइल में खुलते हैं।[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

[@ सेलिब्रिटिज का बाइकिंग शौक, देखिए कलेक्शन]

मेजरमेंट की बात करें तो इसकी लम्बाई 4.2 मीटर और व्हीलबेस 2.7 मीटर है। इसके अलावा, अपने दोनों माॅडल से 73mm चौड़ी और 270mm लम्बी है। गोल प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, राउण्ड शेप ग्रिल व फोग लैंप्स रेग्युलर माॅडल जैसे है। इस कार की स्पेशल हाईलाइट है इसका साइज़, जो मिनी के रेग्युलर माॅडल से काफी लम्बी है। पीछे की तरफ कोई सीट नहीं, बल्कि स्पेस को खाली छोड़ा गया है। यह खाली जगह केवल बूट स्पेस को बढ़ाने के लिए रखी गई है। बूट स्पेस 360 लीटर का है जो पीछे की सीटें फोल्ड कर 1250 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

[@ तीनों में से कौन है दमदार, जानिए]

केबिन पर गौर करें तो फंकी रेट्रो लुक यहां आपको दिखाई देगा। लाइट वुडन फिनिश, लैदर अपोहस्ट्री, एम्बियंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिकली एडजेस्ट होने वाली सीट, 6.5/8.8 इंच की राऊण्ड टचस्क्रीन जैसे फीचर्स आपको यहां मिलेंगे। बेसिकली यह कार 4 लोगों के बैठने के लिए ठीक है। बूट स्पेस को बढ़ाने के लिए ही इसे 6 डोर कार बनाया गया है।

[@ आलिया को ऑडीQ-5 प्यारी, प्रियंका की पोर्श-कैनन से यारी]

फिलहाल मिनी क्लबमैन को पेट्रोल माॅडल के साथ ही उतारा गया है। इस इंजन को कूपर एस और कूपर एस कन्वर्टेबल में भी हम देख चुके हैं। यह इंजन 192PS की पावर और 280Nm का टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम है। इस मशीन को 8 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स सेटअप से जोड़ा गया है। एक खास बात आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में इस कार को आॅल व्हील ड्राइव फंक्शन के साथ उतारा गया है। बात करें भारत की तो यहां यह कार केवल फ्रंट व्हील ड्राइव वर्जन के साथ ही उपलब्ध है।

[@ इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां]

वैसे तो मिनी का देश में अपना ही एक सेगमेंट है। लेकिन कीमत और फीचर्स के अनुसार इस कार का मुकाबला BMW X1, Audi Q3 और मर्सिडीज़-बेंज GLA से होगा।

[@ आलिया को ऑडीQ-5 प्यारी, प्रियंका की पोर्श-कैनन से यारी]