कैसे पहचानें कि नजर लगी है ?

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 दिसम्बर 2017, 10:36 AM (IST)

जब अचानक बच्चा अकारण ही रोने लगे, भूख का एहसास ना हो, खाना दिए जाने पर ना खाए और आँखों में अजीब सा खालीपन दिखे और या फिर चेहरे पर ऎसे भाव हों मानों वह सबसे अजनबी है और बाकी लोग भी उससे संबंधित नहीं हैं। युवा व अधे़ड व्यक्ति चि़डचि़डाने लगे,

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो

आंखों में उनके भी अजनबीपन हो, बनते कार्य बिग़डने लगें, स़डक पर सीधे चलते हुए अकारण विवाद होने लगे अथवा ट्रेफिक के सभी नियमों का पालन करते हुए भी, हल्की गति में चलते हुए भी यदि वाहन टकरा जाए तो मान लीजिए कि नजर लगी हुई है और नकारात्मक ऊर्जा व्यक्ति के प्रभामंडल को प्रभावित कर रही है।

नजर उतारना-यह स्पष्ट है कि नजर उतारने का तात्पर्य ऊर्जा क्षेत्र के नकारात्मक छिद्र को बंद करना है। दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि ऊर्जा के अनुपात को पुन: स्थापित करना ही नजर उतारना है। नजर उतारने की प्रçRया में जो भी वस्तु नजर उतारने में प्रयुक्त होती है, उसे शरीर से 3-4 इंच दूर ऊपर से नीचे फिराया जाता है अर्थात्के क्षेत्र में। स्पष्ट है कि नजर उतारना ऑरा या प्रभामंडल में आई कमजोरी को दूर करना है।

नजर उतारने की विविध प्रक्रियाएं सम्मोहन-
वैज्ञानिकों का एक ब़डा वर्ग यह मानता रहा है कि कुछ मनुष्य न्यूट्रॉन उत्सर्जन करके या न्यूट्रॉन कणों की बौछार करके सम्मोहन कर सकते हैं। इसके लिए उच्चकोटि की यौगिक शक्तियां या आत्मबल चाहिए। विश्वभर में ऎसा वर्ग भी उपलब्ध है जो सामान्य लौकिक प्रçRयाओं के माध्यम से प्रभामंडल को ठीक करते हैं।

झ़्ाडा:
भारत में झ़्ााडा लगाने का बहुत प्रचलन है। पीलिया का झ़्ााडा लगाने वाला व्यक्ति कांसे के पात्र में सरसों का तेल लेकर हरी दूब से उसे घुमाता हुआ बीमार व्यक्ति को उसमें झांकने के लिए

कहता है। दरअसल इस प्रçRया में प्रयोग में आने वाली वस्तुओं का स्वयं का प्रभामण्डल बहुत अधिक होता है। ऑरा नापने के एक परीक्षण में पाया गया कि तुलसी की परिRमा करने के बाद व्यक्ति के ऑरा क्षेत्र में 10-14 इंच का इÊााफा हुआ।

घरेलू उपचार-
 घर में नजर उतारने के लिए प्राय: नमक, लाल मिर्च, हींग, नींबू, सरसों के तेल की बत्ती आदि का प्रयोग किया जाता है। इन सभी वस्तुओं का ऑरा अधिक पाया गया है और इसलिए इन सभी वस्तुओं से इस प्रçRया को अच्छी तरह से अंजाम दिया जा सकता है।

कैसे बचाएं खुद को नजर से 
ऑरा बढ़ाएं-नजर से खुद को बचाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि हम अपनी ऑरा या प्रभामंडल को बढ़ाएं और मजबूत करें। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है सकारात्मक विचारधारा और अपने आसपास ऎसी चीजों का प्रयोग जिनका ऑरा अधिक हो, जैसे तुलसी, आंवला,

पीपल आदि। क्या यह आpर्यजनक नहीं है कि पूजा में प्रयोग होने वाली सभी वस्तुओं का ऑरा बहुत अधिक होता है। इसी तरह हमारे ग्रंथों में उन पे़डों को बहुत अधिक शुभ बताया गया है जिनका ऑरा अपेक्षाकृत अधिक है। नमक को का सर्वश्रेष्ठ माध्यम बताया गया है अत: नहाने के पानी में साबुत नमक का प्रयोग बहुत सहायक सिद्ध होता है।

पारम्परिक उपाय-प्राय: नजर से बचने के लिए काला धागा पहनाने या काला टीका या काजल लगाने की परंपरा रही है। स्पष्ट है कि काला रंग, नजर लगाने वाले की एकाग्रता को भंग कर देता है। तिलक लगाने और मंगल-सूत्र पहनने, स्फटिक बनाने के पीछे यही भावना है। अत: यह मात्र चिकित्सा ना होकर आधुनिक

विज्ञान और मनोविज्ञान के सम्मिलित प्रयोग की ऎसी पद्धति है जिसे कुछ लोग अंधविश्वास समझ बैठते हैं। यद्यपि कुछ प्रतिशत ऎसे लोगों का हो सकता है जो अऩाडी हैं और इस कार्य को करते हैं।