पढें अपने पार्टनर का दिमाग

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 नवम्बर 2013, 11:27 AM (IST)

किसी भी रिश्ते में लड़ाई-झगड़ा होना एकदम आम सी बात होती है, इसमें कोई छुपाने और शर्माने वाली बात नहीं है। जब पति अपनी पत्नी के मन की बात को समझ नहीं पाता तो पत्नी को ऎसा लगता है कि उसका पति उससे प्यार नहीं करता और धीरे-धीरे यही अनदेखी बीवी का दिल जला देती है जिससे घर में अशांति फैल जाती है। यदि आपके रिश्ते में भी ऎसा ही कुछ दिख रहा है तो आपको जरूरत है अपने पाटर्नर के दिमाग को पढ़ने की। जानिये क्या पक रहा है उनके दिमाग में।

किसी भी कही गई बातचीत पर अपना तुरंत रियेक्शन ना दिखाएं। सबसे पहले यह सोचे कि आपके पार्टनर के दिमाग में क्या चल रहा है और फिर उस हिसाब से अपना रियेक्षन दें।

अपने रिश्ते में चुप रहना बहुत अच्छी बात है। यदि आप चुप रह कर केवल अपने पार्टनर की बातों को ध्यान से सुनेगे तो आप उसे और भी अच्छी तरह से जान सकेगे।

कई लोगों कि आदत होती है कि वे गुस्सा होने पर घर का कोई कोना पक़ड लेगे और गुमसुम हो जाएंगे। यह आपके पाटर्नर का एक लक्षण है जिसे आपको ध्यान दे कर पहचानना होगा जिससे आपको पता चल सके कि वह अपसेट है।

कई बार बातों से ज्यादा इंसान के हाव-भाव उसके दिमाग के बारे में बताते हैं। ऎसा करने से आप अपने पाटर्नर के दिमाग की बातों को समझ पाएंगे। यदि आपके पति ऑफिस से आ कर सोफे पर गिर जाते हैं तो इसका मतलब है कि वे थके हुए हैं और उन्हें अकेलापन चाहिये।