सैमसंग गैलक्सी मेगा 6.3 फैबलेट

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 01 जून 2013, 12:37 PM (IST)

ब़डे साइज़ के स्मार्टफोन्स यानी फैबलेट्स (फोन+टैबलेट)की डिमांड बढ़ती जा रही है। आम तौर पर 5 इंच से ब़डी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स को फैबलेट कहा जाता है। इसी क्रम में हम आपको बताते है सैमसंग का गैलेक्सी मेगा 6.3 की खूबियों के बारे में ।

इसमें 6.3 इंच एचडी एलसीडी स्क्रीन है। इसका वजन 199 ग्राम है।

इसमें पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल और आगे की तरफ 1.9 मेगापिक्सल कैमरा है। इसमें 1.7 गीगाहर्त्ज ड्यूल कोर प्रोसेसर लगा है और यह ऎंड्रॉयड 4.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी 2.0 शामिल हैं। यह 8 और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी के ऑप्शंस में है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।