गमाडा ने आईटी सिटी में प्लाट के लिए ड्रा निकाला

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 10:25 PM (IST)

मोहाली। ग्रेटर मोहाली एरिया डिवेलपमेंट अर्थारटी गमाडा ने बुधवार को आईटी सिटी में 200 अघौगिक प्लॉट देने के लिए ड्रा निकाला । प्रवक्ता ने बताया कि इसमें 500 वर्गगज प्लॉट के लिए 5 हजार 130 और 1 हजार वर्गगज के प्लॉट के लिए 1 हजार 476 आवेदन आए थे। आवेदन दिल्ली,एचपी से भी थे।यहां 500 वर्गगज का प्लॉट 70 लाख और 1 हजार वर्गगज का प्लॉट 1 करोड़ 40 लाख रुपए में दिया जा रहा है। 500 वर्गगज वाले 145 और 1 वर्गगज वाले 55 प्लॉट है। दोनो प्लॉट के लिए प्रति वर्गगज कीमत 14 हजार रुपए प्रति वर्गगज है। 500 वर्गगज प्लॉट के लिए 7 लाख और 1 हजार वर्गगज के लिए 14 लाख रुपए अरनेस्ट मनी तय की गई थी। प्रति वर्गमीटर जगह के हिसाब से 500 वर्गगज वाला प्लॉट 418.06 वर्गमीटर और 1 हजार वर्गगज वाला स्केयर मीटर 836.12 है। इसके लिए कोटक महिंद्रा बैंक,एक्सिस बैंक,आईसीआईसीआई बैंक,पंजाब ऐंड सिंध बैंक,यूनियन बैंक आॅफ इंडिया,पंजाब स्टेट कोआपरेटिव बैंक लिमटिड और एचडीएफसी बैंक को लोन देने के लिए सरकार ने अधिकृत किया है। यह प्लॉट गमाडा द्वारा दिए जाएगें वहां पहले से ही 30 आईटी कंपनियो को जमीन दी जा चुकी है। इसमें से 50 एकड़ इंफोसिस ने ली है।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह