गन पकडकर माचो रोल करो, ‘बर्फी’ जैसी फिल्म नहीं, चलेगी पारी लंबी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 10:03 PM (IST)

निर्देशक राजकुमार हिरानी संजय दत्त के जीवन में आए उतार-चढाव से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उनके जीवन पर बायोपिक बनाने का विचार कर लिया। लगभग दो साल तक संजय के जीवन पर गंभीरता से विचार करते हुए उन्होंने पटकथा लिखी और फिल्म में संजय दत्त का किरदार निभाने के लिए रणबीर कपूर को साइन किया। यह बात उस वक्त भी आश्चर्यजनक थी और आज भी है जब स्वयं संजय दत्त ने रणबीर कपूर से कहा कि तुम्हें गन पकडकर माचो रोल करना,न कि बर्फी जैसी फिल्में।



रणबीर-आलिया बन सकते हैं करीना के सास-ससुर

मुझे नहीं पता राजकुमार हिरानी ने मेरे किरदार के लिए तुम्हें कैसे कास्ट कर लिया। तुम्हें माचो फिल्मों में अभिनय करना चाहिए। तुम्हें गन पकडकर एक्शन करना चाहिए। यदि मैं, सलमान और अजय हम सब माचो कैरेक्टर नहीं करते तो इतने सालों तक कैसे बने रहते? इसके बिना आप दर्शकों से कनेक्ट नहीं हो सकते, जो कि करियर के लंबे समय के लिए बहुत जरूरी है।


एक ने छोडी तो दूसरों के लिए सुपरहिट हो गई ये फिल्में!

संजय दत्त की यह बात सुनकर पार्टी में खामोशी छा गई। यह सब संजय दत्त के घर हुई लेट नाइट पार्टी के दौरान हुआ, जिसमें रणबीर कपूर, बायोपिक के निर्देशक राजकुमार हिरानी, डेविड धवन आदि मौजूद थे। रणबीर कपूर का संजय दत्त के घर आना जाना लगा रहता है इसलिए संजय दत्त उनके साथ अधिक खुल गए हैं।


बॉलीवुड अभिनेत्रियों के मेल वर्जन!

इस तरह का लेक्चर संजय दत्त रणबीर कपूर को बहुत देर तक देते रहे। संजय दत्त का बोलना तभी बंद हुआ जब उनकी पत्नी कमरे में आई और कहा रात बहुत हो गई अब सबको डिनर करना चाहिए। तभी जाकर तनावपूर्ण हुआ माहौल सामान्य हो सका।
पुलिस को विद्या की ‘तलाश’, ले रही हैं तलाक!