दरगाह आला हजरत से अयोध्या विवादित ढांचे पर नमाज पढ़ने जाएंगे उलेमा- मौलाना शहाबुद्दीन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 10:00 PM (IST)

बरेली। ऑल इंडिया जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन ने प्रेस वार्ता में ऐलान किया। उन्होंने कहा कि छह दिसंबर को मुसलमान काले दिवस के रूप में मनाते हैं। कहा कि छह दिसंबर को वह अपने साथियों के साथ अयोध्या के विवादित ढांचे पर नमाज पढ़ने जायेंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बाबरी मस्जिद बनवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ और विकास की बात करते हैं। कहा कि अगर वह मुस्लमानों का साथ देना चाहते हैं तो बाबरी मस्जिद का निर्माण करायें। राष्ट्रीय सचिव हाजी नाजिम बेग, मौलाना शहामत रजा खां आदि ने कहा कि अगर बाबरी मस्जिद का निर्माण नहीं कराया गया तो मुसलमान छह दिसंबर को कारोबार बंद रखेंगे और अयोध्या जाकर वहां नमाज पढ़ेंगे। मामले की जानकारी लगने पर खुफिया विभाग सक्रिय हो गया है।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज