शुरू होगा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का दूसरा चरण

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 9:35 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीराम वेदिरे ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ 9 दिसम्बर से होगा। वेदिरे बुधवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अभियान के द्वितीय चरण की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अभियान में 66 शहर एवं 4 हजार दो सौ गांवों को शामिल किया गया है।

खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वन विभाग एन.सी. गोयल, प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज सुदर्शन सेठी, प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन मंजीत सिंह, प्रमुख शासन सचिव जलदाय जे.सी महांति, शासन सचिव ग्रामीण विकास राजीव सिंह ठाकुर, आयुक्त नदी बेसिन प्राधिकरण एम.एस. काला, आयुक्त वाटरशेड अनुराग भारद्वाज सहित संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद थे।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह