चिकित्सा मंत्री ने किया ‘‘लाडली रक्त सेवा‘‘ ब्लड बैंक का शुभारम्भ

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 8:45 PM (IST)

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने सवाई मानसिंह चिकित्सालय से सम्बद्धित चिकित्सालयों में भर्ती 12 वर्ष तक की बालिकाओं को उपचार के दौरान रक्त की आपूर्ति के लिए ‘‘लाड़ली रक्त सेवा‘‘ ब्लड बैंक का शुभारम्भ किया। राठौड़ ने ब्लड बैंक का शुभारम्भ करने के बाद एसएमएस ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में कहा कि इस ‘‘लाड़ली रक्त सेवा‘‘ के तहत प्रदेश की 12 वर्ष तक की बालिकाओं को प्राथमिकता के साथ को ब्लड उपलब्ध कराने के साथ ही ब्लड के बदले में ब्लड प्रतिदान करने की आवश्यकता भी नहीं होगी।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में प्रतिवर्ष करीब 6 लाख यूनिट रक्त की आवश्यकता और उपलब्धता 5 लाख यूनिट है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 में प्रदेश में कुल 6 लाख यूनिट संग्रहण करते हुये 85 प्रतिशत रक्त स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से संग्रहित किया गया है। जबकि वर्ष 2008-09 में राज्य में स्वैच्छिक रक्तदान मात्र 24 प्रतिशत था। राठौड़ ने बेटियों के प्रति समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव लाना आवश्यक है। विभाग द्वारा प्रदेश में कन्या भू्रण हत्या रोकने, बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए डॉटर्स आर प्रीसियस अभियान संचालित कर कॉलेजों में प्रजेंटेशन व प्रश्नोत्तरी एवं मुख्य स्थानों पर नुक्कड नाटक आयोजित किये जा रहे हैं।



सौ घंटे काम करो, नौ हजार रुपए लो

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 50 हजार रुपये तक राशि विभिन्न चरणों में दी जाती है। चिकित्सा मंत्री ने इस अवसर पर एसएमएस हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजन में सहयोग करने एवं ब्लड डोनेशन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया। चिकित्सा शिक्षा सचिव रोली सिंह भी समारोह में मौजूद थी। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. यू.एस. अग्रवाल ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सप्त दशक समारोह के तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। एसएमएस हॉस्पिटल की ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. सुमन ने अतिथियों का स्वागत किया एवं ब्लड बैंक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एसएमएस हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. मानप्रकाश सहित वरिष्ठ चिकित्सक, चिकित्सा छात्र एवं नर्सिगकर्मी मौजूद थे।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?