संभाग स्तरीय वाद - विवाद प्रतियोगिता संपन्न

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 6:32 PM (IST)

उदयपुर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर की ओर से बुधवार को संभाग स्तरीय वाद - विवाद प्रतियोंगिता आयेाजित की गई । निजी टी.वी. चैनलों के लिए प्रसारण पूर्व आचार संहिता को अनिर्वायत: लागू किया जाना राष्ट्रहित में है , इस विषय पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता में कई विद्यार्थी पक्ष में बोलते दिखाई दिए, तो कई विद्यार्थीयों ने इसके विपक्ष में अपनी बात रखी।
एमजी कॉलेज के इतिहास विभाग के व्याख्याता चन्द्र शेखर शर्मा ने बताया कि वर्तमान में युवा पीढी की पहली प्राथमिकता टेलिविजन बन चुका है, और इस टीवी में प्रसारित होने वाले विभिन्न चैनल कही ना कही लोगों को अपनी ओर प्रभावित करते है । शर्मा ने बताया की मीडिया वर्तमान में बहुचर्चित विषय है, और इसे पाठ्यक्रमों में भी सम्मिलित किया गया है । इसको लेकर विद्यार्थियों की सोच को शिक्षा और राष्ट्रहित से जोडऩे के उद्देश्य से इस विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता में डूंगरपुर, चित्तोड़, बांसवाड़ा सहित अलग-अलग क्षेत्रों से आये 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।


खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos