AFC पुरस्कार के लिए भारत को इनसे मिलेगी टक्कर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 6:33 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत को एशियन फुटबॉल कॉनफेडरेशन (एएफसी) मेंबर एसोसिएशन (डेवलेपिंग) अवार्ड ऑफ द इअर के लिए नामांकित किया गया है। इस नामांकन श्रेणी में मलेशिया और वियतनाम भी शामिल हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस नामांकन के परिणाम गुरुवार को अबु धाबी में आयोजित होने वाले एएफसी अवाड्र्स नाइट में घोषित किए जाएंगे।

यह पुरस्कार संघ के सदस्यों में से किसी एक सदस्य को उसके पेशेवर प्रशासन तथा शासन के साथ-साथ देश में हर स्तर पर खेल के विकास एवं प्रचार के लिए दिए गए अतुलनीय योगदान के लिए दिया जाता है। एक बयान के अनुसार, एआईएफएफ ने कहा कि अंडर-16 और अंडर-18 युवा लीग में खेलने की मान्यता प्राप्त करने हेतु आवेदन करने वाली 40 अकादमियों में से 26 को पारित कर दिया गया है।

कोटिन्हो की क्लब में अगले साल होगी वापसी : क्लोप



टॉप 10 में दो बार इसलिए आया विराट कोहली का नाम

लीवरपूल। लीवरपूल फुटबॉल क्लब के कोच जुर्गेन क्लोप ने इस बात की पुष्टि की है कि फॉरवर्ड फिलिप कोटिन्हो टखने की चोट के कारण करीब एक माह तक टीम से बाहर रहेंगे। क्लोप ने कहा कि उनकी वापसी क्लब में अगले साल ही संभव है। 24 वर्षीय कोटिन्हो को शनिवार को एनफील्ड में संडरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। वे मैच के दौरान प्रतिद्वंद्वी क्लब के खिलाफ डिडिएर नडोंग से टकरा गए। इस मुकाबले में हालांकि, लीवरपूल ने 2-0 से जीत हासिल की थी।


टॉप 10 में दो बार इसलिए आया विराट कोहली का नाम

क्लोप ने कहा, कोटिन्हो को पूरी तरह से ठीक होने के लिए पांच से अधिक सप्ताह का समय लगेगा। वह अगले कुछ मुकाबलों में टीम के साथ शामिल नहीं हो पाएंगे। क्लोप के बेहतरीन खिलाडिय़ों में से एक माने जाने वाले कोटिन्हो क्लब के महत्वपूर्ण मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। लीवरपूल का मुकाबला 19 दिसम्बर को एवर्टन से होगा, वहीं नववर्ष की पूर्व संध्या पर क्लब की भिड़ंत मैनचेस्टर सिटी से होगी।

कोपा सुदामेरिकाना खिताब केपोकोएंसी को दिया जाए : नासिओनल



टॉप 10 में दो बार इसलिए आया विराट कोहली का नाम

मेडेलिन। कोलंबिया के फुटबॉल क्लब ने एटलेटिको नासिओनल ने दक्षिण अमेरिका फुटबॉल परिसंघ (कोनमेबोल) से आग्रह किया है कि कोपा सुदामेरिकाना का खिताब केपोकोएंसी क्लब को दिया जाए। कोलंबिया विमान हादसे का शिकार हुई केपोकोएंसी फुटबॉल टीम, नासिओनल के खिलाफ कोपा सुदामेरिकाना कप का पहले चरण का फाइनल मैच खेलने जा रही थी। इस हादसे से शोकग्रस्त नासिओनल की टीम ने कोनमेबोल से कोपा सुदामेरिकाना का खिताब केपोकोएंसी क्लब को देने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि इस हादसे में 76 लोगों की मौत हो गई, जिसमें केपोकोएंसी क्लब टीम के खिलाड़ी भी शामिल थे। हालांकि, टीम के तीन खिलाड़ी जीवित बचे हैं।

(IANS)

टॉप 10 में दो बार इसलिए आया विराट कोहली का नाम